Most Successful Wrestlers in WWE History: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) की दुनिया में कई ऐसे दिग्गज रेसलर हुए हैं जिन्होंने अपनी ताकत, स्किल और करिश्माई व्यक्तित्व से पूरी दुनिया में नाम कमाया। इनमें कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिन्होंने रिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया। इस लिस्ट में द अंडरटेकर से लेकर जॉन सीना तक कई दिग्गज शामिल हैं।
WWE की दुनिया में जीतना आसान नहीं होता, लेकिन इन 5 दिग्गज रेसलर्स ने अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष के दम पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। इनमें से कुछ अब रिंग में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उनकी विरासत हमेशा WWE इतिहास का अहम हिस्सा बनी रहेगी। आने वाले समय में कोई नया सुपरस्टार इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाएगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। आइए जानते हैं वे 5 रेसलर जिन्होंने WWE इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।
5 सबसे सफल रेसलर जिन्होंने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच | Most Successful Wrestlers in WWE History

5. जॉन सीना – 1806 जीत
WWE में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग रखने वाले रेसलर जॉन सीना इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 2298 मैच लड़े, जिसमें से 1806 में जीत हासिल की। जॉन सीना सिर्फ एक रेसलर ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड स्टार भी हैं और उनकी लोकप्रियता आज भी बनी हुई है। उन्होंने कई बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की और अब वे अपने करियर के अंतिम दौर में हैं।
4. टिटो सैंटाना – 1844 जीत
टिटो सैंटाना, जो दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं, उन्होंने 2931 मैच खेले और 1844 बार जीत दर्ज की। उनके कुश्ती कौशल और शानदार इन-रिंग प्रदर्शन ने उन्हें WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक बना दिया।
3. द अंडरटेकर – 1864 जीत
WWE इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित रेसलर्स में से एक द अंडरटेकर का नाम इस सूची में तीसरे स्थान पर आता है। उन्होंने 2495 मैच खेले, जिनमें से 1864 में जीत दर्ज की। उनके करियर की सबसे खास बात उनका WrestleMania स्ट्रीक थी, जहां वे 21 लगातार जीत दर्ज करने में सफल रहे। भारत के द ग्रेट खली ने भी उन्हें हराकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
2. ब्रेट हार्ट – 1916 जीत
कनाडा के दिग्गज ब्रेट हार्ट ने अपने शानदार करियर में 2997 मुकाबले लड़े और 1916 मैचों में जीत दर्ज की। ब्रेट हार्ट 5 बार WWE चैंपियन रहे और उनकी तकनीकी कुश्ती शैली ने उन्हें फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया। हालांकि, चोटों की वजह से उन्हें समय से पहले रिंग को अलविदा कहना पड़ा। इसके बावजूद वे WWE इतिहास के सबसे सफल रेसलर्स में से एक माने जाते हैं।
1. पेड्रो मोरालेस – 1987 जीत
WWE इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड प्यूर्तो रिको के दिग्गज रेसलर पेड्रो मोरालेस के नाम है। मोरालेस WWE के पहले ट्रिपल क्राउन चैंपियन थे और हॉल ऑफ फेमर भी रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में 2941 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1987 मैचों में जीत हासिल की। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना आने वाले समय में भी मुश्किल लग रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।