LSG Bowler Digvesh Rathi Fined for Notebook Celebration Against PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाज दिग्वेश राठी को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए IPL 2025 मैच में ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ करने की सजा मिली है। IPL आचार संहिता के उल्लंघन के चलते दिग्वेश पर 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है और उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है।
क्या था पूरा मामला?
मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्य को सिर्फ 8 रन पर आउट किया। तीसरे ओवर में उन्होंने एक शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर आर्य ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाए। गेंद हवा में गई और शार्दुल ठाकुर ने आसान कैच लपक लिया।
आर्य के आउट होने के बाद दिग्वेश ने उनका पीछा किया और काल्पनिक नोटबुक में उनका नाम लिखने की एक्टिंग की। हालांकि, प्रियांश आर्य ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और सीधे पवेलियन चले गए।
IPL गवर्निंग काउंसिल ने नहीं दिखाई नरमी
IPL ने इस व्यवहार को गंभीरता से लिया और इसे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला माना। दिग्वेश राठी ने लेवल 1 अपराध (अनुच्छेद 2.5) को स्वीकार करते हुए IPL की सजा को मान लिया।
आईपीएल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि, “दिग्वेश राठी, गेंदबाज, लखनऊ सुपर जायंट्स पर पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान IPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है।”
गौरतलब हो कि, प्रियांश आर्य और दिग्वेश राठी पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ही टीम के लिए खेल चुके हैं।
LSG को झेलनी पड़ी हार
यह मुकाबला LSG के लिए निराशाजनक साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 35/3 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन बाद में 171/7 तक पहुंचने में सफल रही। हालांकि, यह स्कोर PBKS के बल्लेबाजों के सामने नाकाफी साबित हुआ, जिन्होंने 16.2 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
दिग्वेश राठी ने 2 विकेट चटकाए, जिनमें प्रियांश आर्य और 69 रन बनाने वाले प्रभसिमरन राठी के विकेट शामिल थे। हालांकि, उनकी शानदार गेंदबाजी भी टीम को हार से नहीं बचा पाई।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।