पिछले कुछ समय में WWE में एक से बढ़कर एक महिला रेसलर्स रिंग में देखने को मिली हैं, लेकिन हाल में ही इन 5 महिला रेसलर्स ने खूब धमाल मचा के रखा हैं। इनके सामने रिंग में आने से पुरुष रेसलर्स को भी पसीने छूट जाते हैं। इन रेसलर्स के आगे रिंग में उतरने से थर्राते है विरोधी रेसलर्स क्योंकि इनके आक्रामक तेवर के आगे कोई भी रेसलर्स ज्यादा देर तक रिंग में टिक नहीं पाता। WWE रेसलिंग की दुनिया में पुरुष पहलवान ही नहीं बल्कि महिला रेसलर्स ने भी तहलका मचा के रखा है। आइये जानते है कि कौन हैं ये खूंखार महिला रेसलर्स।
बेकी लिंच
महिला विश्व चैम्पियनशिप पांच बार की चैम्पियन रह चुकी बेकी लिंच ने हाल में ही लिव मार्गन को हराकर खाली ख़िताब जीता था। वर्तमान में बेकी लिंच दुनिया की सबसे खतरनाक महिला रेसलर्स हैं। लिंच के पास एक महिला पहलवान के लिए एक साल में पे-पर-व्यू में सबसे अधिक मुख्य इवेंट मैचों का रिकॉर्ड है। लिंच 2016 में पहली स्मैकडाउन चैम्पियन थी जिन्होंने एक ही समय में रॉ और स्मैकडाउन दोनों महिला ख़िताब अपने नाम किए। हम आपको बता दें बेकी लिंच का पूरा नाम रेबेका क्वींन है और वो अभी तक कुल 7 बार चैम्पियन रह चुकी हैं।
रिया रिप्ली
पिछले दो सालों में रिप्ली ने WWE में धमाल मचा के रखा है। इनके रिंग में आने का अंदाज बेहद खूबसूरत है लेकिन जब वे रिंग में आती है तो इनके सामने विरोधी रेसलर्स के पसीने छूट जाते हैं। ये जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही ज्यादा रिंग में खतरनाक हो जाती हैं। यही कारण है कि इन्होने विश्व चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया। रिया रिप्ली दुनिया की सबसे खतरनाक महिला रेसलर्स में से एक हैं।
ऐलस्का ब्लिस
ये 2016 में स्मैकडाउन रोस्टर में शामिल हुई थीं। इनका रिंग में फाइट करने का तरीका बहुत ही आक्रामक है। इन्होने बेकी लिंच और अन्य खतरनाक रेसलर्स को हराकर WWE में विश्व चैम्पियन का ख़िताब भी अपने नाम पर किया था। इनके सामने पुरुष रेसलर्स भी आने से घबराते हैं। इन्होने अपने शुरूआती सालों में ही स्मैकडाउन वीमेन चैम्पियनशिप और रॉ चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली महिला रेसलर्स बन गयी।
बेले
WWE सुपरस्टार बेली भले ही इस समय रिंग से बहार चल रही हैं, लेकिन एक समय रिंग में उनका ही सिक्का चलता था। बेली अपने डेब्यू मैच में ही शार्ट फ्लेयर और पेज के साथ मिलकर समर रे ,आंड्रेमरी और एमा को हारने में कामयाब रही थी। उन्होंने बहुत ही कम समय में ही WWE की दुनिया में अपना नाम कमाया और ढ़ेर सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए। हालांकि जब से ये चोटिल हुयी है, तब से अब तक फैंस को इनको रिंग में देखने का इंतजार है। हम आपको बता दें कि जब भी ये रिंग में वापसी करेंगी तो इनका अंदाज और भी खतरनाक हो जायेगा। इसका कारण यह है कि ये पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई हैं।
निया जैक्स
निया जैक्स अमेरिकी मूल की महिला रेसलर्स हैं। इनका पूरा नाम सेवेलिना फैनेन है। जिनका जन्म 29 मई 1984 में हुआ था। वह एक बार की पूर्व रॉ महिला चैम्पियन और दो बार की पूर्व महिला चैम्पियन रह चुकी हैं। उन्होंने 11 सितम्बर 2023 को एक मैच के दौरान रकेल रोड्रिग्ज और रिया रिप्ली पर हमला करते हुए WWE में शानदार वापसी की थी। 26 अप्रैल 2024 को आयोजित WWE मैच के दौरान उनको ड्रॉफ्ट कर दिया गया था। बता दें कि निया जैक्स अपनी आक्रामक शैली की वजह से WWE में काफी चर्चित रही हैं।
ये भी पढ़ें: WWE में जल्द वापसी कर सकता है भारत के ये खूंखार शेर