आज यानी 29 अप्रैल 2020 को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच इस सीजन का 47वां मुकाबला खेला गया। ये मैच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट रहते करारी मात दी। इस जीत के साथ ही ये कोलकाता नाइट राइडर्स की छठी जीत भी हो चुकी है। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में ये 5वीं हार थी।
केकेआर के गेंदबाजों ने किया कमाल
आज कोलकाता के रनों वाली पिच में शानदार प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती इस टीम के लिए सबसे अच्छे गेंदबाज बनकर सामने आए। यही कारण था कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम 153 रन में सिमट कर रह गई। चक्रवर्ती ने अपने स्पैल में 16 रन पर 3 अहम विकेट अपने नाम किए। वहीं हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। आज केकेआर के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में दिल्ली के बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। टीम के सिनियर गेंदबाज सुनिल नारायण और मिशेल स्टार्क ने एक-एक विकेट लिया। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए।
Thank you for the entertainment, Salt! 👏pic.twitter.com/NWoTr2L3zr
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2024
कोलकाता ने आसानी से लक्ष्य किया हासिल
दिल्ली के द्वारा दिए गए स्कोर को कोलकाता की टीम ने आसानी से चेज कर लिया। फिलिप साल्ट और सुनिल नारायण ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए 79 रन जोड़े। इस दौरान साल्ट ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से कुल 7 चौके और 5 छक्के निकले। दूसरी तरफ सुनिल नारायण ने 15 रन का योगदान दिया। आज रिंकू सिंह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो सके। रिंकू के बल्ले से दिल्ली के खिलाफ मात्र 11 रन निकले।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने लपके है सबसे ज्यादा कैच,लिस्ट में शामिल हैं ये 4 भारतीय खिलाड़ी
1 Comment
Pingback: Rohit Sharma Birthday: Know some of Rohit Sharma's historical records on his birthday?