भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए वहां पर पहुंच चुकी है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट मैच और वनडे के लिए टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। अब ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको इस सीरीज के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं और सबसे जरूरी बात हम आपको ये भी बातएंगे कि आखिर इस सीरीज का फ्री में कैसे आनंद लिया जा सकता है।
यहां पर देख सकेंगे फ्री
भारतीय टीम के ये दौरा 12 जुलाई को शुरू होगा जबकि इसका समापन 13 अगस्त को होने वाला है। इस सीरीज के सभी मैच आपको फ्री में दिखाए जाएंगे। इसके पीछे की वजह ये है कि इसका प्रसारण दरदर्शन यानी डीडी भारत पर होने वाला है। डीडी अपने दर्शकों के लिए उनकी भाषा का विकल्प भी देने वाला है। बता दें कि टी-20 और वनडे मैचों का प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी के अलावा तेलुगु, तमिल, बांग्ला और कन्नड़ जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में होने वाला है।
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभनम गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक व मुकेश कुमार
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्या राहणे (उप-कप्तान), केएल भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट व नवदीप सैनी
ये भी पढ़ें: सबसे बड़ा सवाल, वेस्टइंडीज दौरे में पुजारा की कमी कोन पूरा करेगा?
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।