Diamond League: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और स्टीपलचेज खिलाड़ी अविनाश साबले आज से शुरू हो रहे डायमंड लीग (Diamond League) सत्र के फाइनल में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के सामने अपनी चुनौती पेश करेंगे। इस बार पहली बार डायमंड लीग (Diamond League) का फाइनल दो दिन में होगा। इसमें ओलंपिक पदक विजेताओं समेत दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी 32 स्पर्धाओं में उतरेंगे।

इस बार भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और स्टीपलचेज खिलाड़ी अविनाश साबले आज से शुरू हो रहे डायमंड लीग (Diamond League) फाइनल में अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस लीग के फाइनल में आज पोल वॉल्ट रिकार्डधारी अर्मांड डु प्लांटिस, अमेरिकी फर्राटा धाविका शा कारी रिचर्डसन और बाधा दौड़ स्टार सिडनी मैकलागलिन लेवरोन भाग लेते हुए दिखाई देंगे।
Diamond League पेरिस ओलंपिक के प्रदर्शन को भूलना चाहते है साबले :-
भारत के स्टार स्टीपलचेज खिलाड़ी आज इस लीग (Diamond League) में 300 मीटर स्टीपलचेज में चुनैती पेश करने वाले है। भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी साबले पेरिस ओलंपिक के फाइनल में 11वें स्थान पर रहे थे। इस बार वह ओलंपिक में अपना कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ सके थे।

इस बार यह स्टार भारतीय एथलीट पहली बार ही इस डायमंड लीग (Diamond League) सत्र के फाइनल में उतरने वाले है।आज भारत का यह स्टार स्थ्लीट अपनी चुनौती पेश करने के लिए उतरने वाला है। इस बार साबले डायमंड लीग तालिका में 14वें स्थान पर रहे है जिनके अभी केवल तीन अंक हैं।

इस प्रतियोगिता में उनसे ऊंची रैंकिंग वाले इथियोपिया के लामेचा गिरमा, न्यूजीलैंड के जोर्डी बीमिश, जापान के रियुजी मूरा और अमेरिका के हिलेरी बोर ने इस बार अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके चलते हुए अब साबले को शीर्ष 12 के कटऑफ में जगह मिली है। वहीं सात जुलाई को डायमंड लीग के पेरिस चरण में साबले छठे स्थान पर रहे थे। इस बार उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था। इसके अलावा वह सिलेसिया चरण में 14वें स्थान पर रहे थे।
Diamond League पेरिस ओलंपिक में दूसरे स्थान पर रहे थे नीरज :-
टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता था। जबकि इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने रजत पदक ही जीता था। वहीं अब वह इस लीग (Diamond League) में शनिवार को खेलने उतरेंगे तो जीत के साथ ही सत्र का समापन करना चाहेंगे। इस बार इस लीग में भारत के नीरज चोपड़ा 14 अंक लेकर चौथे स्थान के साथ फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा दोहा और लुसाने में दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में भी दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा अब नीरज की कोशिश केवल इस डायमंड लीग (Diamond League) फाइनल में पहले स्थान पर रहकर खिताब को जीतने की होगी। जो भी खिलाड़ी इस डायमंड लीग का विजेता बनता है तो उसको विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड भी दिया जाता है।
Diamond League अभी भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं नीरज :-

अभी भी भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अपनी फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसी के चलते हुए उन्होंने पिछले सप्ताह ज्यूरिख चरण में भाग नहीं लिया था। इस लीग (Diamond League) में अभी वह चेक गणराज्य के याकूब वाडलेश, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जूलियर वेबर से पीछे हैं। इसके अलावा इस सत्र में नीरज अपनी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं। वहीं अभी उन्होंने अपनी ग्रोइन की चोट से निजात पाने के लिए डॉक्टर भी दिखाया है।
ये भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने लगातार चौथा मैच जीता, द. कोरिया को 3-1 से हराया, हरमनप्रीत सिंह ने किए 2 गोल