Mohammed Shami: एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बयान दिया है। वहीं अभी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टेस्ट मैदान में वापसी में थोड़ी देरी हो सकती है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि इस समय वह मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे है।

इस टूर्नामेंट में खेले गए सात मुकाबलों के बाद इस तेज गेंदबाज (Mohammed Shami) के घुटने में एक बार फिर से सूजन आ गई है। इसके अलावा अभी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टेस्ट मैच को खेलने के लिए प्लेइंग किट और ऑस्ट्रेलियाई वीजा तैयार माना जा रहा है। तभी तो उनको अब ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए जल्द से जल्द उड़ान भरनी थी। लेकिन अब जैसे ही भारतीय कप्तान का यह बयान सामने आया है शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने पर संदेह के बादल छा गए हैं।
Mohammed Shami की वापसी पर रोहित शर्मा ने दिया बयान :-
जब मीडिया ने भारतीय कप्तान से यह पूछा कि क्या शमी (Mohammed Shami) की टीम इंडिया में वापसी की संभावना है। तब रोहित शर्मा ने अपने जवाब में थोड़ी सतर्कता बरतते हुए कहा कि, “शमी के लिए टीम के दरवाजे पूरी तरह खुले है। लेकिन इसी बीच हम सभी उन पर नजर रखे हुए है। क्यूंकि सैयद मुश्ताक अली टी-20 खेलते समय उनके घुटने में फिर से सूजन आ गई है। यह हम सभी के लिए और उनके लिए काफी चिंता का विषय है। क्यूंकि उनकी यह सूजन टेस्ट मैच खेलने के लिए उनकी तैयारी में बाधा बनेगी। अब इस सब के बीच हम उनको लेकर काफी सावधान रहना चाहते है।”

इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में 42 ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने इन 13 दिनों में सैयद मुश्ताक ट्राफी के सात टी-20 मैच भी खेले हैं। तभी तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के एक सूत्र के अनुसार शमी ने मेडिकल टीम को बताया है कि उनको चार ओवर गेंदबाजी करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है।

इसके अलावा हर मुकाबले के बाद उनके घुटने में सूजन बढ़ रही है। वहीं इसके अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से बात करने वालों को यह लगता है कि वह अभी टेस्ट मैच के सबसे लंबे प्रारूप में खेलने के लिए अभी तैयार नहीं है। इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि वह शत प्रतिशत फिट शमी को ही भारतीय टीम में लेना चाहते हैं।

इससे आगे रोहित शर्मा ने कहा है कि, “हम सब उसको ऐसी स्थिति में यहां पर नहीं लाना चाहते है कि वह यहां आए, खेले और फिर से उनको चोट लग जाए या कुछ और हो जाए। अभी हम शमी (Mohammed Shami) को लेकर शत प्रतिशत सुनिश्चित होना चाहते हैं। क्यूंकि काफी समय से शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।” इसके अलावा रोहित शर्मा ने यह भी कहा है कि शमी अभी शत प्रतिशत ठीक महसूस नहीं करते है तो टीम उस पर दबाव नहीं डालना चाहेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, “हम शमी पर यहां आकर भारतीय टीम के लिए काम करने का दबाव नहीं डालना चाहते है।”

इसके आगे रोहित शर्मा ने कहा कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर डॉ. नितिन पटेल की अध्यक्षता वाली एनसीए मेडिकल टीम द्वारा ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा रोहित ने कहा कि कुछ पेशेवर खिलाड़ी उसकी निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा हम सभी उन लोगों के अनुभव के आधार पर ही निर्णय लेंगे। इसके अलावा वही है जो उनको हर मुकाबले में खेलते हुए देख रहे है। तभी तो अब हमें शमी को लेकर सावधान रहना होगा। वहीं इसके अलावा मैंने पहले ही कहा था कि उनके लिए कभी भी और किसी भी समय टीम में आकर खेलने के लिए दरवाजे खुले है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।