SA20 2025 Teams and Players List: दक्षिण अफ्रीका का प्रमुख टी20 टूर्नामेंट SA20 का तीसरा सीजन (SA20 2025) 9 जनवरी से शुरू होने वाला है, जो 8 फरवरी को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा। इस टूर्नामेंट में कई चर्चित खिलाड़ियों के साथ-साथ भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी खेलते हुए नजर आएँगे।
इस टूर्नामेंट में पहले दो सीजन की तरह छह टीमें – MI केपटाउन, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, जोबर्ग सुपर किंग्स, पार्ल रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जायंट्स – भाग लेंगी। इस सीजन सनराइजर्स ईस्टर्न केप अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी।
एडेन मार्कराम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप अब शुरूआती दोनों सीजन चैंपियन रह चुकी है। उन्होंने पहले सीजन के फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स और दूसरे सीजन के फाइनल में डरबन सुपर जायंट्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
यहाँ हम आपको SA20 2025 की टीमें और उनके खिलाड़ियों की सूची बताने जा रहे हैं।
SA20 2025 की टीमें और उनके खिलाड़ियों की सूची – SA20 2025 Teams and Players List
1. प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals)

वेन पार्नेल (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, मार्कस एकरमैन, एविन लुईस, स्टीव स्टोक, टियान वान वुरेन, राइली रूसो, विल स्मीड, लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक्स, सेनुरन मुथुसामी, जेम्स नीशम, काइल सिमंड्स, मिगेल प्रिटोरियस, कीगन लायन कैचेट, काइल वेरिन, एनरिक नॉर्किया, डेरिन डुपाविलॉन, ईथन बॉश।
2. जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), लेउस डी प्लॉय, इवान जोन्स, सिबोनेलो मखान्या, मोइन अली, विहान लुब्बे, डेविड विसे, जेपी किंग, जॉनी बेयरस्टो, डेवोन कॉनवे, डोनोवन फरेरा, मथीशा पथिराना, तबरेज़ शम्सी, गेराल्ड कोट्जिया, डग ब्रेसवेल, ब्यूरन हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, महेश थीक्षाना, हार्डस विलोजेन।
3. पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals)

डेविड मिलर (कप्तान), मिशेल वान बुरेन, सैम हैन, जो रूट, दिवान मरैस, दयान गैलीम, डुनिथ वेल्लालगे, कोडी यूसुफ, एंडिल फेकलुक्वायो, रुबिन हरमन, दिनेश कार्तिक, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, मुजीब उर रहमान, कीथ डडगिन, ब्योर्न फोर्टुइन, ईशान मलिंगा, क्वेना मफाका, नकाबायोमजी पीटर, लुंगी एनगिडी।
4. MI केप टाउन (MI Cape Town)

राशिद खान (कप्तान), कॉलिन इंग्राम, डेवाल्ड ब्रेविस, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, थॉमस काबर, जॉर्ज लिंडे, डेलागो, पोटगिएटर, कॉर्बिन बॉश, अजमतुल्लाह उमरजई, कॉनर एस्टरहुइज़न, क्रिस बेंजामिन, रयान रिकेलटन, ट्रेंट बोल्ट, डेन पिड्ट , कगिसो रबाडा, नुवान तुषारा
5. सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape)

एडेन मार्कराम (कप्तान), जैक क्रॉली, जॉर्डन हरमन, टॉम एबेल, लियाम डावसन, मार्को जानसन, पैट्रिक क्रूगर, क्रेग ओवरटन, डेविड बेडिंघम, डेनियल स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, ओकुहले सेले, साइमन हार्मर, ओटनील बार्टमैन, रिचर्ड ग्लीसन, कालेब सेलेका , एंडिले सिमलेन, बेयर्स स्वानपोएल, रूलोफ़ वैन डेर मेरवे।
6. डरबन सुपर जायंट्स (Durban’s Super Giants)

केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, केन विलियमसन, हेनरिक क्लासेन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ब्रैंडन किंग, जेसन स्मिथ, जे जे स्मट्स, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस्टोफर किंग, वियान मुल्डर, क्रिस वोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, प्रेनेलन सुब्रायन, ब्राइस पार्सन्स, शमर जोसेफ, नूर अहमद, नवीन उल-हक, जूनियर डाला।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।