Gujarat Titans Sale of IPL 2025 Tickets Starts: गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने फैंस के लिए आईपीएल 2025 का रोमांच दोगुना कर दिया है, क्योंकि टीम ने अपनी होम ग्राउंड टिकट्स की बिक्री शुरू कर दी है। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस इस सीजन अपने घरेलु मैदान पर एक धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि, गुजरात टाइटंस के टिकट्स ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिससे दर्शकों को एक स्मूथ और आसान टिकटिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। गुजरात टाइटंस के फैंस को खासकर 25 मार्च को होने वाले गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले होम मैच का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अगर आप इस मैच को लाइव स्टेडियम में देखने का सपना देख रहे हैं तो टिकट्स जल्द से जल्द बुक कर लें। आइए जानते हैं गुजरात टाइटंस के टिकट्स कहां से खरीद सकते हैं?
गुजरात टाइटंस के IPL 2025 टिकट्स से जुड़ी अहम जानकारी

गुजरात टाइटंस के IPL 2025 टिकट्स कब लाइव हुए?
GT ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि टिकट्स की बिक्री 5 मार्च (बुधवार) से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है।
कहां से खरीद सकते हैं गुजरात टाइटंस के टिकट्स?
गुजरात टाइटंस ने इस बार District by Zomato को अपना ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर बनाया है। फैंस Gujarat Titans (GT) ऐप और District ऐप के जरिए आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।
गुजरात टाइटंस के टिकट्स की कीमत कितनी है?
टिकट्स की शुरुआती कीमत 499 रुपए से शुरू होती है, जो कि बजट फ्रेंडली ऑप्शन है। इसके अलावा 1000 रुपए और 2000 रुपए वाले टिकट्स भी उपलब्ध हैं। प्रीमियम टिकट्स की कीमत 6000 रुपए और 12000 रुपए तक जाती है, जिनमें हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज भी शामिल हो सकती हैं।
IPL 2025 के टिकट्स कहां से खरीद सकते हैं?
District by Zomato पर टिकट्स ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। साथ ही हर आईपीएल टीम की ऑफिशियल ऐप्स पर भी टिकट्स उपलब्ध रहेंगे।
GT के फैंस स्टेडियम में जाकर टीम को सपोर्ट करने के लिए हो जाइए तैयार

गुजरात टाइटंस ने बीते सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता था और इस बार भी टीम उसी जोश और जुनून के साथ मैदान में उतरने वाली है। ऐसे में अगर आप शुभमन गिल एंड कंपनी को लाइव चीयर करना चाहते हैं, तो बिना देर किए District by Zomato ऐप या Gujarat Titans ऐप से अपने टिकट्स बुक कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।