भारत में इस समय सभी क्रिकेट प्रेमी आईपीएल 2024 को लेकर काफी व्यस्त है। उन सभी पर इस वक़्त आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। इस महाकुम्भ में कई सारे खिलाडी इस बार आईपीएल में शिरकत नहीं कर पाए है। इन्ही में से एक है भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी। इस बार भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी चोट की वजह से इस बार के सीजन में नहीं खेल पा रहे है।
इसी बीच अब स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार भारत में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में स्टार गेंदबाज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट ली थी। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद ही यह स्टार बल्लेबाज चोटिल हो गए थे। और तभी से भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर वापस नहीं आ सके।
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप के दौरान ही एड़ी में चोट लग गयी थी। इसी एड़ी की चोट के चलते ही मोहम्मद शमी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेले थे। अब तो केवल देखना ये है कि इस स्टार गेंदबाज की मैदान पर कब तक वापसी हो पाती है।
मोहम्मद शमी वापस मैदान में आने के लिए काफी उत्सुक है। तभी तो उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर उन्होंने अपनी हेल्थ काअपडेट देने के लिए X प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है। मैदान पर वापसी को लेकर उनकी रह थोड़ी मुश्किल जरूर हो सकती है।
पर उनका क्रिकेट को लेकर जूनून उनको ज्यादा देर तक क्रिकेट से दूर नहीं रख सकता है। फोटो में मोहम्मद शमी बैसाखी के सहारे की मदद से खड़े है। उन्होंने यहाँ पर शॉर्ट्स और येलो टी-शर्ट पहन राखी है। हम उम्मीद कर सकते है कि मोहम्मद शमी जल्द ही हमें मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।