CSK Pacer Matheesha Pathirana Recovering From Injury: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अभी भी अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और इसके चलते वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।
CSK को फिर मिलेगा बड़ा झटका
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को लेकर CSK ने काफी उम्मीदें लगाई थीं, लेकिन वह अब तक IPL 2025 के अपने पहले दो मुकाबलों में शामिल नहीं हो सके हैं। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे। फ्लेमिंग ने कहा कि पथिराना रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।
हालांकि, उनकी चोट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान आधिकारिक ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में बताया था कि पथिराना चोटिल हैं।
पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद CSK ने किया था रिटेन
पिछले साल मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में ही उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर होना पड़ा था। इसके बावजूद CSK ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया।
हालांकि, अब तक के मुकाबलों में पथिराना की गैरमौजूदगी से CSK की बॉलिंग अटैक को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में नाथन एलिस को तेज गेंदबाजी का दारोमदार सौंपा था, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में नूर अहमद, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल थे। इसके अलावा, भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी प्लेइंग XI में मौका मिला था।
CSK vs RCB हाई-वोल्टेज मुकाबला शुक्रवार को
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला शुक्रवार, 29 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत की तलाश में उतरेंगी, लेकिन पथिराना की गैरमौजूदगी में CSK की गेंदबाजी में थोड़ी कमजोरी जरूर दिख सकती है।
CSK vs RCB: IPL 2025 में दोनों टीमों के स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, खलील अहमद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडगे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।