IPL 2025 SRH vs LSG Match Report: आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए इस मैच में LSG ने 191 रनों के लक्ष्य को 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, शार्दुल ठाकुर को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में टीम ने लगातार दो विकेट गंवा दिए। अभिषेक शर्मा 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि ईशान किशन खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि, इसके बाद ट्रैविस हेड और नितीश रेड्डी ने पारी को संभालने की कोशिश की। हेड ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
नीतिश रेड्डी 32 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 17 गेंदों में 26 रनों की उपयोगी पारी खेली। अनिकेत वर्मा ने मात्र 13 गेंदों में 36 रन ठोककर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कप्तान पैट कमिंस ने 4 गेंदों में 18 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल थे। हालांकि, अंतिम ओवरों में विकेट गिरने के कारण SRH 20 ओवरों में 9 विकेट पर 190 रन ही बना पाई।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर SRH की बल्लेबाजी को झटके दिए। प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी और आवेश खान को 1-1 सफलता मिली।
लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार बल्लेबाजी
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत तेज रही। हालांकि, पहले ही ओवर में ऐडन मार्करम (1) का विकेट गिर गया, लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली।
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत और आयुष बडोनी क्रीज पर आए। पंत 15 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बडोनी 6 रन ही बना सके। अंत में डेविड मिलर (13 रन, 7 गेंद) और अब्दुल समद (22 रन, 8 गेंद) ने टीम को 16.1 ओवर में जीत दिला दी।
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी ज्यादा प्रभावी नहीं रही। कप्तान पैट कमिंस ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और एडम जैम्पा को 1-1 विकेट मिला।