Hockey: आज 26 अप्रैल से भारत की महिला हॉकी टीम का दौरा शुरू हो रहा है। इसके चलते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा है कि उनको इस ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टीम को खुद का आकलन करने में काफी मदद मिलेगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि, “इस समय हमारा पूरा फोकस खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का एक्सपोजर देने , टीम की गहराई बढाने और नए संयोजन आजमाने पर लगा है।”
ऑस्ट्रेलिया दौरे से खुद का आकलन करेगी भारतीय टीम :-

भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे से भारतीय महिला हॉकी टीम को अपने खुद का आकलन करने में काफी मदद मिलने वाली है। क्यूंकि इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भविष्य को ध्यान में रखकर विभिन्न संयोजन आजमाए जाने वाले हैं।
आज 26 अप्रैल से शुरू होगा दौरा :-
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम की कमान सलीमा टेटे के हाथों में रहेगी। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 26 और 27 अप्रैल को यहां पर ऑस्ट्रेलिया ए से मैच खेलने वाली है। जबकि इसके बाद भारतीय टीम आगामी एक, तीन तथा चार मई को ऑस्ट्रेलिया की सीनियर हॉकी टीम के साथ मैच खेलने वाली है।

इसके अलावा इन दोनों देशों के बीच अभी तक 16 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए इनमें से 10 मैचों को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता है, जबकि 3 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं इस बीच उनके 3 मैच ड्रा भी रहे हैं। इसके अलावा पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय महिला टीम के क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद यानेके शॉपमैन की जगह हरेंद्र सिंह को नया कोच बनाया गया है।

इस बीच उन्होंने कहा है कि, “भारतीय टीम ने इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए बेंगलुरू में कड़ा अभ्यास किया है। क्यूंकि इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पता चलेगा कि हम कहां ठहरते हैं।” इसके आगे उन्होंने कहा कि, “इस समय हमारा पूरा फोकस खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का एक्सपोजर देने , टीम की गहराई बढाने और नए संयोजन आजमाने पर लगा है।”

इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया ए और सीनियर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ उनके मैदान पर खेलने से काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। इसके चलते हुए हम आने वाले भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए अपने आप को तैयार भी कर पाएंगे। इससे पहले अभी हाल ही में भारतीय महिला टीम ने प्रो लीग में दो जीत दर्ज की थी और शूटआउट में नीदरलैंड की टीम को भी हराया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।