IPL Records: आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम को इसका 5 बार विजेता बनाने में कई शानदार बल्लेबाजों ने अपनी खास भूमिका निभाई है। क्यूंकि इस टीम के कुछ खिलाड़ियों ने ऐसी तूफानी शतकीय पारियां खेली हैं, जो सभी क्रिकेट प्रेमियों को आज भी याद हैं। उस समय कम गेंदों में बनाए गए उनके इन शतकों ने न सिर्फ मैच का रुख बदला था, बल्कि आईपीएल के इतिहास में भी अपनी अलग जगह बनाई थी। आइए मुंबई इंडियंस की टीम के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. सनथ जयसूर्या :-
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या आते हैं। क्यूंकि उन्होंने आईपीएल के पहले ही संस्करण में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलते हुए केवल 45 गेंदों में ही शतक लगा दिया था।

इसके बाद से उनके उस रिकॉर्ड को अभी तक मुंबई का कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है। उस समय वह 48 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हुए थे। उस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 11 छक्के आए थे। इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 237.50 की रही थी। तब उस मैच को मुंबई की टीम ने 9 विकेट से जीता था।
2. कैमरून ग्रीन :-
इस मामले में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन का नाम आता है। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साल 2023 के आईपीएल सीजन के 69वें मुकाबले में मुंबई के लिए खेलते हुए केवल 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। तब वह 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

उस मैच में उनके बल्ले से 8 चौके और 8 छक्के भी आए थे। तब उनकी स्ट्राइक रेट 212.76 की रही थी। इस मैच में तब पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 200/5 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इन रनों के जवाब में मुंबई की टीम ने अपने 2 ही विकेट खोकर उस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था।
3. सूर्यकुमार यादव :-
इस मामले में तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने साल 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ केवल 49 गेंदों में अपना शतक जड़ दिया था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने तब 218/5 का स्कोर खड़ा कर दिया था।

उस मैच में यह स्टार बल्लेबाज 49 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उस शतकीय पारी में उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के भी आए थे। उस समय उनकी स्ट्राइक रेट 210.20 की रही थी। इसके बाद इन रनों के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम केवल 191/8 का स्कोर ही बना पाई थी।
4. सूर्यकुमार यादव :-
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर भी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ही आते हैं। क्यूंकि उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन 2024 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ केवल 51 गेंदों में अपना शतक जड़ दिया था।

उस मैच में तब पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 173/8 का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इन रनों के जवाब में मुंबई की टीम ने अपने 3 ही विकेट खोकर उस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। वहीं उस मैच में सूर्यकुमार 51 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद रहे थे। तब उनके बल्ले से 12 चौके और 8 छक्के भी आए थे। वहीं इस पारी में उनकी स्ट्राइक रेट 200 की रही थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।