IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन अपने अंतिम चरण की तरफ आगे बढ़ रहा है। तभी तो बीती 7 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में खेलते हुए केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 18 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। इसके चलते हुए उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट भी पूरे किए थे। आइए आईपीएल में सबसे कम मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. वरुण चक्रवर्ती, अमित मिश्रा, और राशिद खान :-
इस मामले में पहले पायदान पर संयुक्त रूप से तीन स्पिनर आते हैं। इस बीच वरुण चक्रवर्ती 83 मैचों में 100 IPL विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज स्पिनर बन गए हैं। वहीं अब इस मामले में उन्होंने अमित मिश्रा (2014) और राशिद खान (2022) की बराबरी भी कर ली है।

उन्होंने 23.41 की गेंदबाजी औसत से 100 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है। उनके अलावा अमित मिश्रा ने 154 मैचों 23.98 की गेंदबाजी औसत के साथ 166 विकेट लेकर आईपीएल से सन्यास ले लिया था। जबकि अफगान स्पिनर राशिद खान ने भी 132 मैचों में 23.09 की गेंदबाजी औसत से 157 विकेट लिए हैं।
2. युजवेंद्र चहल :-
इस सूचि में दूसरे पायदान पर पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम आता है। उन्होंने साल 2019 में 84 मैचों में अपने 100 विकेट लेने का आंकड़ा छुआ था। वहीं इस समय वह आईपीएल के इतिहास में फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में खेले 11 मैचों में 23.14 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 14 विकेट लिए हैं। तभी तो अभी तक उन्होंने आईपीएल में 171 मैचों में 22.49 की गेंदबाजी औसत से 219 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया हैं।
3. सुनील नरेन :-
इस मामले में तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन का नाम आता है। उन्होंने 86 मैचों में अपने 100 आईपीएल विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने यह उपलब्धि साल 2018 के आईपीएल सीजन के दौरान हासिल की थी। इस बीच वह एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बने थे।

इसके अलावा केकेआर टीम के स्टार अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन के नाम पर अभी 188 मैचों में खेलते हुए 25.68 की गेंदबाजी औसत से 190 विकेट हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के इतिहास में 1 पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।