IPL 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रनों से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार जीत दर्ज की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही पक्षों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे गुजरात की टीम पूरी तरह बिखर गई। हालांकि, इस जीत से चेन्नई की अंक तालिका में स्थिति नहीं सुधरी और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर ही रही।
चेन्नई की विस्फोटक बल्लेबाज़ी, टीम ने बनाए 230 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। आयुष म्हात्रे ने सिर्फ 17 गेंदों में 34 रन बनाए और कॉनवे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके बाद उर्विल पटेल ने 19 गेंदों पर 37 रन बनाए और टीम को तेज़ी से 100 के पार पहुंचाया।
पारी का असली आकर्षण डेवाल्ड ब्रेविस रहे, जिन्होंने 23 गेंदों पर 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े और चेन्नई को 200 के पार पहुंचाया। अंत में रविंद्र जडेजा ने 21 रन बनाकर टीम को 230 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि साई किशोर, राशिद खान और शाहरुख खान को 1-1 विकेट मिला। बाकी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई हुई और किसी ने भी प्रभाव नहीं छोड़ा।
गुजरात की पारी शुरुआत से ही बिखरी
231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान शुभमन गिल 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। जोस बटलर 7 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बना सके और शेरफेन रदरफोर्ड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। एक छोर पर साई सुदर्शन ने 28 गेंदों पर 41 रन बनाए लेकिन उन्हें किसी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला।
मध्यक्रम में शाहरुख खान, राहुल तेवतिया और राशिद खान ने थोड़े रन बनाए लेकिन टीम कभी भी मैच में वापसी नहीं कर सकी। अंत में गुजरात की पूरी टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। चेन्नई की तरफ से अंशुल कांबोज और नूर अहमद ने 3-3 विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लेकर मध्य क्रम की कमर तोड़ दी। खलील अहमद और पथिराना को 1-1 सफलता मिली।
चेन्नई की जीत के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर
इस बड़ी जीत के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंकतालिका में 10वें स्थान पर ही रही। चेन्नई ने 14 मैचों में सिर्फ 4 मुकाबले जीते और 8 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई थी। वहीं गुजरात टाइटंस ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया था और ये हार उनकी स्थिति पर असर नहीं डालेगी।
आईपीएल 2025 अंक तालिका का हाल
इस मुकाबले के बाद गुजरात टाइटंस ने 14 में से 9 मैच जीतकर 18 अंकों के साथ पहला स्थान बनाए रखा। पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस ने क्रमश: 17, 17 और 16 अंकों के साथ टॉप-4 में जगह बनाई और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स 15 अंकों के बावजूद मामूली नेट रन रेट के कारण बाहर हो गई। लखनऊ, कोलकाता, हैदराबाद और राजस्थान भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस रहे मैच के हीरो
इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस की 23 गेंदों में 57 रनों की पारी ने चेन्नई की जीत की नींव रखी। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से गुजरात के गेंदबाज़ों को पूरी तरह पस्त कर दिया। उनकी इस आक्रामक पारी ने टीम को 230 रन तक पहुंचाया, जिससे गुजरात के लिए वापसी का कोई मौका ही नहीं बचा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।