EURO CUP 2024: यूरो कप 2024 में अब राउंड 16 के सभी मैच समाप्त हो चुके हैं और अब क्वार्टरफाइनल में 8 टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए खिताबी जंग देखने को मिलने वाली है। जो भी टीम अपने मुकाबले जीतती है उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा और आने वाले 9 और 10 जुलाई को उन्हें सेमीफाइनल का मैच खेलने का मौका मिलेगा। आइये जानते हैं कि यूरो कप में कौन कौन सी टीमें हैं जो क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं और सेमीफाइनल का मुकाबला कब और कहाँ खेला जाएगा
EURO CUP 2024: इन सभी टीमों का सफ़र हुआ समाप्त

यूरो कप 2024 के राउंड 16 के मुकाबले अब समाप्त हो चुके हैं। इसी के साथ इटली,डेनमार्क,स्लोवाकिया,जार्जिया,स्लोवेनिया, बेल्जियम,रोमानिया और आस्ट्रिया की टीम का सफ़र अब समाप्त हो चुका है। अब टूर्नामेंट में 8 टीमें बची हुई हैं, जिनमे स्पेन,जर्मनी,पुर्तगाल,फ़्रांस,इंग्लैंड,स्वीटजरलैंड,नीदरलैंड और तुर्कीय की टीमें शामिल हैं। यही टीमे अब क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगी और जो भी टीम अपने मुकाबले जीतेगी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
EURO CUP 2024: इन टीमों के बीच खेला जाएगा मुकाबला

यूरो कप क्वार्टरफाइनल की मैच की बात करें तो इस दौरे के नॉकआउट मैच 5 जुलाई और 6 जुलाई को खेले जाएंगे। पहले क्वार्टरफाइनल में 5 जुलाई को स्पेन और जर्मनी की भिडंत होगी और इसी दिन दूसरे मुकाबले में पुर्तगाल को फ़्रांस का सामना करना पड़ेगा। वहीँ 6 जुलाई को तीसरे क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड का मुकाबला खेला जाएगा जबकि अंतिम और चौथे क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड की भिडंत तुर्कीय से होगा।
EURO CUP 2024:बर्लिंग में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

यूरो कप 2024 का सेमीफाइनल के मुकाबले 9 और 10 जुलाई को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल की मेजबानी बर्लिंग करने वाला है और दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी डोर्टमुंड करेगा। इस सेमीफाइनल में कुल चार टीमें आपस में भिड़ेंगी फुटबॉल में पहले से ही सीडिंग दी जाती है। ऐसे में यहाँ पहले नंबर या दूसरे नंबर पर रहने वाले टीमों से कोई भी फर्क नही पड़ता है। यूरो कप का फाइनल मुकाबल भी बर्लिंग में ही खेला जाएगा। यह मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा।
2 Comments
Pingback: Copa America: क्या कोपा अमेरिका क्वार्टर-फाइनल में इक्वाडोर के खिलाफ खेल पाएंगे लियोनेल मेसी ? - Sports Digest - Hindi
Pingback: Paris Olympics 2024: ओलंपिक से पहले NADA ने किया इस जेवलिंग