Why did PM Narendra Modi not touch the T20 World Cup 2024 trophy during the photo session?
बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम गुरूवार को वापस भारत लौट चुकी है, जहाँ फैंस उनका धूमधाम से स्वागत करने को तैयार हैं। दिल्ली वापस लौटते ही टीम इंडिया ने सबसे पहले पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपनी खुशियाँ साझा की।

हालांकि, ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भारतीय टीम की जीत पर ही उनके साथ खड़े हैं। उन्हें हमेशा से ही टीम की जीत और हार दोनों परिस्थितियों में साथ खड़े रहते हुए देखा गया है। इससे पहले, पीएम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद भी भारतीय ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात करके उनका समर्थन किया था।

पीएम नरेंद्र मोदी जी ने फोटो सेशन के दौरान क्यों नहीं लगाया टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर हाथ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फोटो सेशन के दौरान टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कलाई पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद से ही फैंस के मन मे यह सवाल उठ रहा है कि आखिर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों किया, तो चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा करने के पीछे की वजह बताते हैं।

पीएम मोदी ने फोटो सेशन के दौरान ट्रॉफी को हाथ ना लगाकर दिया बड़ा संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी कोई काम करते हैं, तो उसके पीछे कोई ना कोई वजह जरूर होती हैं। शायद, इसीलिए वह दुनिया के सबसे चर्चित और प्रभावशाली नेताओं में से एक बन चुके हैं। भारतीय टीम की हार और जीत दोनों में साथ खड़े रहने वाले पीएम मोदी के 10 सालों से अधिक के कार्यकाल में भारत ने पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, बावजूद इसके उन्होंने ट्रॉफी को पकड़ना उचित नहीं समझा। हालांकि, ऐसा करके उन्होंने भारतीय टीम को और देशवासियों को एक बड़ा संदेश दिया।
दरअसल, पीएम मोदी ने ऐसा करके यह संदेश दिया कि, इस जीत का पूरा श्रेय कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ-साथ पूरी भारतीय टीम को जाता है। इसके अलावा, उनका यह भी संदेश रहा कि वह टीम की हर परिस्थितियों में चाहे वह जीत हो या हार हो, उनका हाथ पकड़े हुए खड़े रहेंगे। इसीलिए, उन्होंने ट्रॉफी को ना पकड़कर द्रविड़ और रोहित का हाथ पकड़ा।
Why did PM Narendra Modi not touch the T20 World Cup 2024 trophy during the photo session?