LPL Dambulla Sixers Vs Galle Marvels: श्रीलंका में लंका प्रीमियम लीग जारी हैऔर इसका 16वां मुकाबला दांबुला सिक्सर्स और गॉल मार्वल्स के बीच खेला गया। इस मैच में आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से गॉल मार्वल्स को मैच जीता दिया और इस मैच के हीरो बन गए।
LPL Dambulla Sixers Vs Galle Marvels: महिश तीक्षणा रहे जीत के हीरो

लंका प्रीमियम लीग 1 जुलाई से शुरू हुआ था और अब तक इस लीग के कुल 16 मुकाबले हो चुकें हैं। पांच टीमों की इस लीग में 16वां मुकाबला दांबुला सिक्सर्स और गॉल मार्वल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमे मार्वल्स की टीम ने जीत हासिल किया।
इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग से खेलने वाले महिश तीक्षणा जिन्होंने मुकाबले के सुपर ओवर में 8 रन बचाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
LPL Dambulla Sixers Vs Galle Marvels: एक नजर मुकाबले पर
LPL Dambulla Sixers Vs Galle Marvels: दांबुला सिक्सर्स ने टॉस जीतकर मार्वल्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। महिश तीक्षणा की टीम लगातार अंतराल पर अपने विकेट गिराती रही। किसी भी तरह से टीम ने 148 का टोटल खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दांबुला सिक्सर्स की टीम ने तेज गति से रन बनेरे और केवल 12 ओवेरों में ही 97 रन बना लिए थे।
जीत लगभग दांबुला के हाथों में ही थी लेकिन महिश तीक्षणा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम को कई झटके दिए और टीम को बैक फुट पर ला दिया था। हालाँकि, दांबुला के ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने अपनी बल्लेबाजी से मुकाबले को एकतरफा कर दिया था।
LPL Dambulla Sixers Vs Galle Marvels: सुपर ओवर का रोमांच

अंतिम ओवर में 5 विकेट बचे हुए थे और दांबुला की टीम को मुकाबला जीतने के लिए मात्र 8 रनों की दरकार थी। अंतिम ओवर लेकर आए तीक्षणा ने 72 रन बनाकर खेल रहे हेंड्रिक्स को आउट कर पवेलियन भेज दिया और मैच में मार्वल्स की वापसी करा दी। इसके बाद उन्होंने 3 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही दिए और मैच टाई हो गया।
सुपर ओवर में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करीं और केवल 6 रन दिए। इस टारगेट को मार्वल्स की टीम ने आसानी से चेज कर लिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। तीक्षणा ने अपने 4 ओवर में 26 रन दिए और 3 विकेट भी हासिल किए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
LPL Dambulla Sixers Vs Galle Marvels: प्लेऑफ में मार्वल्स की एंट्री
महिश तीक्षणा की टीम मार्वल्स ने अब तक 7 में से 5 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
लीग का पहला क्वालीफायर मैच कोलंबो में 18 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 20 जुलाई को है और फाइनल का मुकाबला 21 जुलाई को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Argentina Win Copa America: अर्जेंटीना ने जीता 16वां कोपा अमेरिका खिताब, जीत के साथ इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म