Malaysia Masters Badminton: भारत के स्टार पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस प्री क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीत स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी गुयेन के खिलाफ 59 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 21-17 से जीत हासिल की है।
मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत :-
भारत के स्टार पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने आज गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में आयरलैंड के बैडमिंटन खिलाड़ी एनहाट गुयेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इसके चलते हुए भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी गुयेन के खिलाफ खेलते हुए 59 मिनट तक चले मैच में 23-21, 21-17 से जीत हासिल कर ली है। इस मैच में जीत के बाद अब उनका क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से मैच होने वाला है।

इसके अलावा फ्रांस के इस खिलाड़ी ने भी अपने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में एक अन्य भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी को 21-13, 21-17 से हराकर बाहर कर दिया था। उनके अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ी सतीश करुणाकरण भी इस टूर्नामेंट में हारकर बाहर हो गए हैं। उनको टोमा के भाई और युगल जोड़ीदार क्रिस्टो पोपोव से 14-21, 16-21 से हार मिली है।

इसके अलावा मलेशिया मास्टर्स की युगल स्पर्धा में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की स्टार भारतीय जोड़ी ने फ्रांस के ली पालेर्मो और जूलियन मैयो की जोड़ी के खिलाफ 21-17, 18-21, 21-15 से जीत के साथ मिश्रित स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के बाद अब इस भारतीय जोड़ी का सामना चीन के जियांग जेन बैंग और वेई या शिन की जोड़ी से होने वाला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।