PV Sindhu: ओलंपिक 2028 में भी खेलती नजर आएंगी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, खुद दी जानकारी
PV Sindhu: भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने कहा कि उनमें अब भी काफी कुछ हासिल करने की क्षमता है और बीडब्ल्यूएफ सर्किट पर काफी खिताब जीतने की काबिलियत है।
![India Open Badminton: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधू, जापान की सुइजू को हराया, किरण भी अंतिम-8 में](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/07/PV-Sindhu-2.jpg)
PV Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) इस बार पेरिस ओलंपिक में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थीं। वहीं इस बार सिंधू (PV Sindhu) इन ओलंपिक खेलों में अपने पदक जीतने की हैट्रिक लगाने से भी चूक गई थी। इसके अलावा अब अगले ओलंपिक खेल 4 साल बाद होने है।
![Sindhu and Lakshya Sen would like to return to form in Denmark Open](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/10/Denmark-Open-PV-Sindhu.webp)
तब यह ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस में साल 2028 में होने वाले है। लेकिन अब इस बात की चर्चा हो रही है कि सिंधू (PV Sindhu) अगला ओलिंपक खेल पाएंगी या नहीं। अब इस बात पर सिंधू ने अपनी राय रख दी है। पीवी सिंधू ने अब कहा है कि उनमें अभी काफी कुछ हासिल करने की क्षमता बची है।
2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलेंगी PV Sindhu :-
सिंधू का मानना है कि उनमें अभी भी बीडब्ल्यूएफ सर्किट पर काफी खिताब जीतने की काबिलियत है। वहीं अभी उनकी नजर केवल साल 2028 में होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों पर लगी रहेंगी। क्यूंकि उस समय अमेरिका में होने वाले ओलंपिक तक वह 33 वर्ष की हो जाएंगी।
![Paris Olympics 2024: ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूकीं पीवी सिंधु, चीनी प्लेयर से मिली हार](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/07/PV-Sindhu-6.jpg)
इसके बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू (PV Sindhu) ने कहा कि अगर वह चोट-मुक्त रहीं और शारीरिक रूप से फिट रहीं तो उनका लक्ष्य अभी तीसरा ओलंपिक पदक जीतना होगा। वहीं इससे पहले पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने 2016 रियो ओलंपिक में रजत और 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
![PV Sindhu: आर्कटिक ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले मुकाबले हारी भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/07/PV-Sindhu-5.jpg)
वहीं इस बार वह प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होने के बाद पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ ही लौटीं थी। इसके बाद पी वी सिंधू (PV Sindhu) ने कहा कि अगर तब तक मैं फिट रही और मैं ऐसा करने में सक्षम रहती हूं , अगर मुझे तब कोई चोट नहीं लगी तो मैं निश्चित रूप से मैं लॉस एंजिलिस ओलंपिक में भाग लुंगी। इस समय मैं आपको केवल यही बात बता सकती हूं।
![PV Sindhu: विशाखापत्तनम में बैडमिंटन अकादमी खोलेंगी पी वी सिंधु, किया भूमि पूजन](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/07/PV-Sindhu-4.jpg)
इस बार भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू (PV Sindhu) ने पूर्व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की देखरेख में बड़ी उम्मीदों के साथ पेरिस खेलों में प्रवेश किया था। लेकिन वह राउंड 16 में चीन की ही बिंग जियाओ से हारने के बाद बाहर हो गईं थी। इस बार के बाद ही उन्होंने कहा था कि ऐसा कई बार होता है।
![PV Sindhu](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/07/PV-Sindhu-1.jpeg)
इसके अलावा मेरे दो ओलंपिक काफी शानदार रहे थे। लेकिन इस बार मैं अपने तीसरे ओलंपिक में पदक नहीं जीत सकी हूं। वहीं फिर भी मुझे लगता है कि मैं इस बार भी काफी अच्छा खेली हूं। क्यूंकि मैं अपनी गलतियों से काफी सीखती हूं और एक बार फिर से मजबूत होकर कोर्ट पर वापसी करती हूं। अभी मैं केवल एक बार में एक साल के बारे में सोच रही हूं। क्यूंकि अब अगला ओलंपिक फिर से चार साल बाद है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।