National Boxing Championship: भारत की महिला मुक्केबाज जैस्मीन लम्बोरिया ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले उन्होंने साल 2022 बर्मिंघम में हुए कॉमवेल्थ गेम्स की लाइटवेट प्रतियोगिता का कांस्य पदक जीता था।
इसके बाद वह पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए फेदरवेट वर्ग में खेली थीं। वहीं अब मैच में जीत हासिल करने वाली खिलाड़ियों में लम्बोरिया के साथ रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की सनमाचा चानू भी शामिल हैं।
जैस्मीन लम्बोरिया का शानदार प्रदर्शन जारी :-
कॉमवेल्थ गेम्स की पदक विजेता जैस्मीन लम्बोरिया ने यहां 8वीं इलीट महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। इस टूर्नामेंट में पहले मैच में चंडीगढ़ की रुचिका पर जीत दर्ज करने के बाद अब दूसरे दौर के मैच में आरएससी जीत के साथ लम्बोरिया ने अपनी क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

इसके अलावा लाइटवेट वर्ग की मौजूदा नेशनल चैंपियन लम्बोरिया पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए फेदरवेट वर्ग में खेलने आई थीं। इसके बाद अब दोबारा से वह अपने इसी वेट कटेगरी में वापस आ गई हैं। इसमें खेलते हुए उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन को भी जारी रखा है।
राष्ट्रमंडल खेलों में जीता था कांस्य पदक :-
इससे पहले साल 2022 बर्मिंघम में हुए कॉमवेल्थ गेम्स की लाइटवेट कटेगरी में भी जैस्मीन ने कांस्य पदक जीता था। इसके बाद वह पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए फेदरवेट वर्ग में खेली थीं। इस बार जीत हासिल करने वाली खिलाड़ियों में लम्बोरिया के साथ रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की सनमाचा चानू भी शामिल हैं।

यूथ विश्व और नेशनल चैंपियन चानू ने मणिपुर की बिंदिया देवी माओरेम पर जीत दर्ज की है। इस समय यह चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से बीएफआई द्वारा आयोजित की जा रही है।

यह टूर्नामेंट लगभग एक सप्ताह तक चलने वाला है। इस टूर्नामेंट में लगभग 24 राज्य इकाइयों के 180 मुक्केबाज 10 भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इसके अलावा यह आयोजन विश्व मुक्केबाजी तकनीकी और प्रतियोगिता नियमों का पालन करता है। इसमें एक मिनट के रेस्ट ब्रेक के साथ 3-3 मिनट के राउंड शामिल हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।