3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जड़ा है दोहरा शतक
अब तक सिर्फ 3 ही भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दोहरा शतक जड़ सके हैं।
अब तक सिर्फ 3 ही भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सके हैं।
भारतीय टीम 1947 से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। दोनों देशों के बीच पहली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली है थी। साल 1996 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नाम दिया गया। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम पर रखी गई थी।
साल 1996 से लगभग हर साल भारत और ऑस्ट्रलिया एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलती आ रही हैं। इस दौरान, एक साल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती है, तो अगले साल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करती है। पिछले चार बॉर्डर-गावस्कर सीरीजों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। यानी, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों देशों में खेली गई पिछली 2-2 सीरीजें जीती हैं।
किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में शतक लगाना ही एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। लेकिन कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। हालाँकि, अब तक सिर्फ 3 ही भारतीय बल्लेबाज यह कारनामा कर सके हैं और इनमें से एक भी बल्लेबाज इस समय टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय नहीं है।
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जड़ा है दोहरा शतक
नीचे हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रलियाई सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है।
1. रवि शास्त्री
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज रवि शास्त्री ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। दरअसल, साल 1992 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिग्गज शेन वार्न ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 313/10 का स्कोर खड़ा किया था।
भारत की ओर से रवि शास्त्री और नवजोत सिंह सिद्धू ने बल्लेबाजी पारी की शुरूआत की थी। हालाँकि, सिद्धू बिना खता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, लेकिन शास्त्री ने 477 गेंदों पर 206 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने भी नाबाद 148 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे।
शास्त्री और तेंदुलकर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 483 रन बनाए थे। अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 173/8 का स्कोर बना सकी थी और वह मुकाबला ड्रॉ हुआ था। उस मुकाबले में रवि शास्त्री को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
2. राहुल द्रविड़
टेस्ट क्रिकेट में ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 446 गेंदों पर 23 चौके और एक छक्के की मदद से 233 रन बनाए थे।
उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 556 का बड़ा स्कोर खड़ा किया और भारत ने अपनी पहली पारी में द्रविड़ के दोहरे शतक और लक्ष्मण के 148 रनों की पारी की बदौलत 523 रन बनाए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 196/10 ही बना सकी और भारत को 230 रनों का लक्ष्य मिला। अंतिम पारी में भारत की ओर से द्रविड़ ने नाबाद 72* रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
3. सचिन तेंदुलकर
पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 436 गेंदों पर 33 चौके की मदद से नाबाद 241* रन बनाए थे।
उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 705/7 पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी, जिसमें तेंदुलकर के दोहरे शतक के अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने भी 178 रन बनाए थे। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 474 रन ही बना सकी।
इसके बाद भारत ने 211/2 पर अपनी दूसरी पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को 443 का लक्ष्य दिया। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया अपने अंतिम पारी में अंतिम दिन तक का खेल समाप्त होने तक 357/6 ही बना सकी और वह मुकाबला ड्रॉ हुआ। तेंदुलकर को पहली पारी में 241* और दूसरी पारी में 60* रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। यह स्टीव वॉ के टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला भी था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।