अपने पहले ही मुकाबले में हार्दिक पांड्या की युवा टीम को मेजबान कैरेबियाई टीम के शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने कुल 149 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 145 रन पर सिमट गई। इस हिसाब से पहले मुकाबले में भारतीय टीम 4 रन के अंतर से हार गई।

टीम इंडिया जैसी मजबूत बल्लेबाजी का मात्र 149 रनों का लक्ष्य को चेज ना कर पाना इसकी कमजोरी को उजाकर करता है। बल्लेबाजी करने उतरे ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से एक भी बल्लेबाज ने 50 रन नहीं बनाए। ईशान और शुभमन के बाद सूर्य कुमार यादव 21 और तिलक वर्मा 39 रन बनाकर आउट हुए। इन सब के बाद टीम को कप्तान पांड्या और संजू से काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये भी टीम व फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या 19 रन और संजू सैमसन 12 रन बनाकर चलते बने।
आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल
इस हार के बाद अब भारतीय टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया को खरी-खोटी सुनाई है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और वर्तमान में क्रिकेट पर अपनी राय देने वाले आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की एक बहुत बड़ी कमी को उजागर किया है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि 2011 की विजेता टीम द्वारा की गई तैयारी की तुलना में 2023 वनडे विश्वकप की तैयारी में एक बहुत बड़ा अंतर है। भारतीय टीम ने साल 2007 टी-20 विश्वकप की समाप्ती के बाद 2011 की शुरुआत से पहले, भारत ने कुल 118 वनडे मुकाबले खेले थे। अब 2023 विश्वकप की शुरुआत के सिर्फ दो महीने बचे हैं। भारतीय टीम ने साल 2021 से अब तक कुल 42 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 44 खिलाड़ियों को अजमाया है, जो इस बात पर प्रकाश डालता है कि अभी तक एक मजबूत टीम कॉम्बिनेशन हासिल नहीं किया जा सका है।
ये भी पढ़ें: IND vs WI: हार के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया अजीबोगरीब बयान
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।