Akshar Patel: अक्षर पटेल बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे की पहली फोटो, रखा ये खास नाम
Akshar Patel: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपने सभी फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उनकी पत्नी मेहा ने बेटे को जन्म दिया है।
Akshar Patel: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने अपने सभी फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उनकी पत्नी मेहा ने बेटे को जन्म दिया है। इसके अलावा उन्होंने (Akshar Patel) अपने बेटे का नाम भी रख दिया है। अक्षर पटेल पाहि बार पिता बने है।
इस बात की जानकारी अक्षर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है। उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी मेहा ने 19 दिसंबर को ही बेटे को जन्म दिया है। इसी बीच अब उन्होंने अपने बेटे का नाम भी रख दिया है। अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने अपने बेटे को टीम इंडिया की जर्सी भी पहना दी है।
अक्षर ने रखा बेटे का नाम हक्श पटेल :-
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने अब इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए अपने बेटे की फोटो शेयर की है। लेकिन उन्होंने अपने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया। उन्होंने अपने बेटे का नाम हक्श पटेल रखा है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “वह अभी भी अपने पैर से ऑफ साइड का पता लगा रहा है। तभी तो हम उसे टीम इंडिया की जर्सी के साथ आप सभी से परिचित कराने का इंतजार नहीं कर सकते है। भारत के सबसे छोटे, फिर भी सबसे बड़े फैंस और हमारे दिल के टुकड़े हक्श पटेल का स्वागत है।”
Akshar Patel का क्रिकेट करियर :-
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने कई मौकों पर अपने बल्ले और गेंद दोनों से टीम इंडिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन कर चुके है। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 60 वनडे मैच खेलते हुए 568 रन बनाए हैं। इसी बीच उन्होंने इस फॉर्मेट में टीम के लिए 64 विकेट हासिल किए हैं।
इसके अलावा उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 646 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान में उन्होंने टीम के लिए 55 विकेट भी लिए है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर (Akshar Patel) का टी20 में रिकॉर्ड और भी कमाल का रहा है। इस फॉर्मेट में 66 टी20 मैचों में खेलते हुए उन्होंने 498 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने 65 विकेट भी झटके है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।