IND VS AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (IND VS AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। इस समय यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तभी तो अब ये दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम (IND VS AUS) इस टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। चौथे टेस्ट के लिए वह अपनी स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कुछ बदलाब कर सकती है।
चौथे टेस्ट से सिराज हो सकते है बाहर :-
इस जारी टेस्ट सीरीज में भारत (IND VS AUS) के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। भारत के लिए इस टेस्ट सीरीज में केवल जसप्रीत बुमराह ही किफायती रहे है। तभी तो इस चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ बदलाब कर सकते हैं।

इस मुकाबले में भारतीय टीम (IND VS AUS) अपने दो स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है। इस मैच के लिए टीम में वाशिंगटन सुंदर और रवींन्द्र जडेजा शामिल हो सकते हैं। वहीं मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।
मेलबर्न में स्पिनर की जोड़ी कर सकती है कमाल :-

भारतीय टीम (IND VS AUS) के लिए वाशिंगटन सुंदर और रवींन्द्र जडेजा दोनों ही टीम के लिए जरुरत पड़ने पर अपनी बल्लेबाजी से भी काफी अच्छा योगदान दे चुके हैं। इसके अलावा ये दोनों स्पिन गेंदबाजी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए खतरा पैदा कर सकते है। तभी तो इन दोनों गेंदबाजों को शामिल करने पर टीम को इस क्षेत्र में काफी मजबूती मिल सकती है।
IND VS AUS मेलबर्न में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम :-
मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में भारत (IND VS AUS) की ओपनिंग जोड़ी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल हो सकते हैं। टीम के मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा रहने वाले है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले है।

इसके अलावा भारतीय टीम (IND VS AUS) में ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी, रवींन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दिखाई दे सकते हैं। वहीं अगर इस चौथे टेस्ट मैच से मोहम्मद सिराज को बाहर किया जाता है तो जसप्रीत बुमराह ही एकमात्र तेज गेंदबाज होंगे। क्यूंकि युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी कुछ तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में भारतीय टीम (IND VS AUS) कुछ बदलाव कर सकती है। वह अपनी स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कुछ बदलाब कर सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन इस मैच में कौन सी रणनीति अपनाते हैं और क्या भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बना पाएगी।
संभावित भारतीय प्लेइंग 11 :-
यशस्वी जायसवाल
केएल राहुल
शुभमन गिल
विराट कोहली
रोहित शर्मा (कप्तान)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
नीतीश कुमार रेड्डी
रवींन्द्र जडेजा
वाशिंगटन सुंदर
जसप्रीत बुमराह
आकाश दीप
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।