Arunachal Premier Leauge 2024: अमित सोतिया ने अर्धशतक लगाकर परे वारियर्स को दिलाई आसान जीत, कामेंग स्ट्राइकर्स को मिली APL 2024 की पहली हार

वारियर्स का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना उनके पक्ष में रहा।

अरुणाचल प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन (Arunachal Premier Leauge 2024APL 2024) गाजियाबाद के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 08 सितम्बर से शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में पिछली बार की तरह कई रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीजन का पहला मुकाबला कामेंग स्ट्राइकर्स और परे वारियर्स के बीच खेला गया, जिसमें स्ट्राइकर्स ने आसान जीत हासिल की। परे की इस जीत में बेहतरीन बल्लेबाज अमित सोतिया की अहम भूमिका रही, जिन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया।

Arunachal Premier Leauge 2024: परे वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले किया था गेंदबाजी का फैसला

Arunachal Premier Leauge 2024 Kameng Strikers vs Pare Warriors Toss Report
Arunachal Premier Leauge 2024 Kameng Strikers vs Pare Warriors Toss Report

परे वारियर्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और कामेंग स्ट्राइकर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कामेंग स्ट्राइकर्स ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। उनकी ओर से सिरोही शेखर ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 37 रन बनाए, जबकि नबाम 30 गेंदों पर 36 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

Arunachal Premier Leauge 2024 Kameng Strikers vs Pare Warriors Batting Scorecard
Kameng Strikers vs Pare Warriors Batting Scorecard

स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों की गेंदबाजी पर नजर डालें तो, सुहैल ने सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 24 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने इस शानदार स्पेल में 15 डॉट गेंदें भी फेंकी। उनके अलावा, सेरा ने 4 ओवरों में 31 रन खर्च करते हुए 1 विकेट, सत्या ने 3 ओवरों में 25 रन खर्च करते हुए 1 विकेट और सोब्रेन ने 4 ओवरों में 36 रन खर्च करते हुए 1 सफलता हासिल की। हालाँकि, नेरी (4 ओवरों में 0/29) और अमित सोतिया (1 ओवर में 0/8) को एक भी विकेट नहीं मिल सका।

Arunachal Premier Leauge 2024 Kameng Strikers vs Pare Warriors Bowling Scorecard
Kameng Strikers vs Pare Warriors Bowling Scorecard
सम्बंधित खबरें

कामेंग स्ट्राइकर्स को मिली APL 2024 की पहली हार

परे वारियर्स ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ सधी हुई बल्लेबाजी भी की, जिसकी बदौलत उन्हें एक आसान जीत हासिल हुई। दूसरी ओर, कामेंग स्ट्राइकर्स को APL 2024 में पहली हार का सामना करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज अमित सोतिया ने इस मुकाबले में 51 गेंदों पर 66 रन और पवन ने 24 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर वारियर्स को जीत दिलाने में अहम भूमिकाएं निभाई।

Arunachal Premier Leauge 2024 Kameng Strikers vs Pare Warriors Batting Scorecard
Kameng Strikers vs Pare Warriors Batting Scorecard

स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने 156 रनों के टोटल को डिफेंड करते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह सोतिया और पवन के प्रहार से नहीं बच सके। नबाम ने 4 ओवरों में 18 गेंदें डॉट कराते हुए मात्र 11 रन खर्च किए और 2 विकेट हासिल किए। उनके अलावा, शेखर ने 3 ओवरों में 1/25 और विजय ने 4 ओवरों में 1/33 का प्रदर्शन किया, लेकिन अन्य गेंदबाजों को उनका साथ नहीं मिला। इसी के चलते, वारियर्स ने 3 गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली।

Arunachal Premier Leauge 2024 Kameng Strikers vs Pare Warriors Batting Scorecard
Kameng Strikers vs Pare Warriors Batting Scorecard

परे वारियर्स के अमित सोतिया बने प्लेयर ऑफ द मैच

Arunachal Premier Leauge 2024 Amit Sotia POTM Kameng Strikers vs Pare Warriors
Amit Sotia (APL 2024)

परे वारियर्स के सलामी बल्लेबाज अमित सोतिया ने इस मुकाबले में बेहद ही संयम के साथ बल्लेबाजी की। बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बाद भी उन्होंने एक छोर से पारी को संभाले रखा। उन्होंने इस मुकाबले में 51 गेंदों पर 66 रनों की संयमित पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More