Australia Cricket: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम अब सितंबर के महीने में स्कॉटलैंड और इंग्लैंड से व्हाइट बॉल की सीरीज खेलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम का यह दौरा 4 सितंबर से शुरू होने वाला है। तभी तो 4 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलने वाली है।

Australia Cricket वहीं इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 सितंबर से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3 टी20 और 5 वनडे मैच खेलने है। इन दोनों देशों के साथ होने वाली सीरीज के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस सीरीज से पैट कमिंस को बाहर रखा गया है। इस पूरी सीरीज में मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले है।
Australia Cricket ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क :-
Australia Cricket इस बार इस सीरीज में सबसे खास बात ये है कि इस सीरीज में वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस नहीं खेलेंगे। पैट कमिंस को इस सीरीज से आराम दिया गया है। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है।

Australia Cricket ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया है। इसी के साथ अब पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श ही ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा मिचेल मार्श हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं।
Australia Cricket जेक फ्रेजर-मैगर्क को टीम में किया गया शामिल :-
Australia Cricket टी20 विश्व कप के लिए आरक्षित खिलाड़ी के रूप में यात्रा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैगर्क को वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया है। इस पर ऑस्ट्रेलिया के चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, ” इस दौरे से हमें डेविड वॉर्नर और मैथ्यू वेड की अनुपस्थिति में कुछ नए खिलाड़ियों को लाने का शानदार मौका मिला है।

Australia Cricket इसके साथ कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को घरेलू गर्मियों और अगले साल की व्यस्त पहली छमाही के लिए तैयार करने का समय मिलता है। इसके बाद जॉर्ज बेली ने आगे कहा, “फ्रेजर-मैगर्क, स्पेंसर जॉनसन, जेवियर बार्टलेट और आरोन हार्डी जैसे खिलाड़ियों को कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस और जोश इंग्लिस के साथ सफेद गेंद सेटअप में शामिल करना रोमांचक है।”
Australia Cricket ऑस्ट्रेलियाई टीम :-
टी20 टीम :- मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.
वनडे टीम :- मिच मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा.
ये भी पढ़ें: जर्मनी के फुटबॉलर थॉमस मुलर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास, प्रशंसकों और जर्मन टीम का किया आभार व्यक्त
1 Comment
Pingback: Hardik Pandya: विश्व विजेता बनने के बाद हार्दिक पांड्या पहुंचे वडोदरा, शहर वासियों नें किया भव्य स्वागत - Spo