Australia Star Batsman Will Pucovski Retired From Cricket At The Age Of Just 26
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज विल पुकोव्सकी (Will Pucovski) ने गुरूवार को क्रिकेट से संन्यास ले लिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि, जिस उम्र में किसी खिलाड़ी का अन्तर्राष्ट्रीय करियर लगभग शुरू होता है, उस उम्र में इस खिलाड़ी ने इस तरह का बड़ा फैसला ले लिया।

बता दें कि, विल पुकोव्सकी (Will Pucovski) ने साल 2021 भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने उस मुकाबले में डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करते हुए पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए थे। हालांकि, डेब्यू टेस्ट मैच में उन्हें हनुमा विहारी का एक शॉट रोकते समय कंधे पर चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें अगला मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
अपने क्रिकेट करियर में 8 बार सिर पर चोट खा चुके हैं Will Pucovski

ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विल पुकोव्सकी (Will Pucovski) को शेफील्ड शील्ड 2020 में दो लगातार शतक लगाने के बाद भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में जो बर्न्स की जगह खेलने का मौका मिला था। उस मुकाबले की पहली पारी में अर्धशतक जड़ने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य माना जाने लगा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
डेब्यू टेस्ट मैच में चोटिल होकर बाहर होने वाले पुकोवस्की को उनके सीनियर क्रिकेट करियर में 8 बार सिर पर गेंदें लगी थी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। इसके अलावा, वह 5 अलग तरीके से चोटिल हो चुके हैं और मैदान पर उनके सब्स्टीट्यूट की जरुरत पड़ी है।
विक्टोरिया की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विल पुकोव्सकी आखिरी बार 2024 में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हुए थे। दरअसल, राइली मेरेडिथ की एक बाउंसर सीधे उनके हेलमेट पर जाकर लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। इसके बाद से वह कभी क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर सके।
लगातार सिर पर गेंद लगने की वजह से पुकोव्सकी ने क्रिकेट से लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में मई 2024 में एक आर्टिकल लिखा था, जिसमें उन्होंने विल पुकोव्सकी (Will Pucovski) की समस्या के बारे में बताया था। उनके अनुसार, शॉर्ट बॉल की समस्या पुकोव्सकी को परेशान करती रही है, जिसके चलते गेंदबाज उन्हें बाउंसर फेंकते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि गेंदबाज उन्हें चोटिल करना चाहता है, बल्कि वह खुद को सफल बनाने के लिए ऐसा करता है।
हालांकि, विल पुकोव्सकी के लिए यह उनके क्रिकेट करियर के समाप्त होने की वजह बनी। लगातार सिर पर चोट लगने की वजह से उन्हें मजबूरन क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेना पड़ा। ऐसा माना जा रहा था कि, आने वाले समय में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा की जगह ले सकते हैं, क्योंकि वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। अब ऑस्ट्रेलिया को एक अच्छा सलामी बल्लेबाज ना मिल पाने के चलते स्टीव स्मिथ ने मजबूरन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी है।