Ban Vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश (Ban Vs SA) के बीच मीरपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। अफ़्रीकी गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों का बांग्लादेशी बल्लेबाजों के सामने कोई जबाब नहीं था और पूरी टीम मात्र 106 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने अपने करियर का 300वां टेस्ट विकेट पूरा किया।
Ban Vs SA 1st Test: मात्र 106 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पूरी टीम

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका (Ban Vs SA) के बीच मीरपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन यह निर्णय उनके पक्ष में नहीं रहा।
बांग्लादेशी टीम पहले दिन ही अफ़्रीकी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और मात्र 106 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। टीम की तरफ से महमुदुल्लाह हसन ने सबसे ज्यादा 30 रन, तैजुल इस्लाम 16 रन, मेहंदी हसन मिराज 13 रन और मुशफिकुर रहीम ने 11 रनों की पारी खेली। बता दें कि, बांग्लादेश की टीम से अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।
Ban Vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन

टॉस हारने के बाद फिल्डिंग करने उतरी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर अपनी कहर बरपाती गेंदों से प्रहार करना शुरू कर दिया था। बांग्लादेश टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक अफ़्रीकी आक्रमण के सामने टिक नहीं पाए और पूरी टीम मात्र 106 रन बनाकर सिमट गई।
टीम की तरफ से कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)ने 11 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट, वांन मल्डर ने 8 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट, केशव महराज ने 16.1 ओवरों में 34 रन खर्च करके 3 विकेट और डेन पियेडतट्स ने 1 विकेट हासिल किए।
Ban Vs SA 1st Test: कगिसो रबाडा ने पूरा किया 300वां टेस्ट विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)ने शानदार गेंदबाजी करी और इस मुकाबले में अपने करियर का 300वां विकेट भी पूरा किया। रबाडा ने अपने 11 ओवरों के स्पैल में 26 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए, जिस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.36 का रहा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें।
इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।