आईपीएल 2016 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिर्फ 15 गेंदों पर 39 रन की तूफानी पारी खेलने वाले और दो विकेट लेने वाले बेन कटिंग ने उस दिन के जरिए क्रिकेट फैंस के दिल में खास जगह बना ली थी। अब नौ साल बाद, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर आमने-सामने आने वाले हैं, कटिंग ने उस ऐतिहासिक फाइनल की यादें ताज़ा की हैं।
2016 का फाइनल जिसने बनाया कटिंग को ‘विलेन’ और ‘हीरो’
बेन कटिंग ने आईपीएल 2016 में सिर्फ चार मैच खेले थे, लेकिन फाइनल में उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने इतिहास रच दिया। उस मैच में उन्होंने 15 गेंदों पर 39 रन बनाए और बाद में गेंदबाज़ी में क्रिस गेल और केएल राहुल जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को आउट कर SRH को 8 रन की जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर की आक्रामक शुरुआत के बाद मध्य क्रम की लड़खड़ाहट झेली, लेकिन कटिंग ने नमन ओझा, बिपुल शर्मा और भुवनेश्वर कुमार के साथ छोटी-छोटी साझेदारियों से टीम को 200 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में उन्होंने शेन वॉटसन के खिलाफ तीन छक्के और एक चौका जमाकर टीम को 208/7 तक पहुंचाया।
“हर दिन आते हैं मैसेज कि RCB के खिलाफ खेलो” – बेन कटिंग
अब जब वह 38 साल के हो चुके हैं और किसी भी शीर्ष स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे, फिर भी उन्हें सोशल मीडिया पर RCB के खिलाफ खेलने के लिए फैंस के मैसेज आते रहते हैं।
कटिंग ने कहा, “अगर मैं अभी इंस्टाग्राम के प्राइवेट मैसेज खोलूं, तो हर दिन करीब 150 मैसेज आते हैं जिनमें लिखा होता है, ‘क्या आप बतौर रिप्लेसमेंट प्लेयर IPL में खेल सकते हैं? बस RCB के खिलाफ।'”
कटिंग ने यह बात RCB और SRH के बीच होने वाले IPL 2025 मुकाबले से पहले ESPNCricinfo को बताई।
RCB बनाम SRH का हालिया मुकाबला
दोनों टीमें शुक्रवार को आमने-सामने होंगी। हालांकि इस बार यह एक डेड रबर मुकाबला होगा क्योंकि RCB पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है, जबकि SRH टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
RCB और SRH के बीच यह मैच पहले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन वहां बारिश की संभावना के चलते इसे लखनऊ के एकाना स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। मैच की तारीख और समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बेन कटिंग का करियर संक्षेप में
बेन कटिंग ने अपने करियर में सिर्फ 21 आईपीएल मैच खेले और ऑस्ट्रेलिया के लिए चार वनडे और सात टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया। चोटों की वजह से उनका करियर पूरी तरह नहीं खिल सका, लेकिन IPL 2016 का वह फाइनल उनके लिए हमेशा खास रहेगा। कटिंग आज भी SRH फैंस के बीच एक ‘कल्ट हीरो’ की तरह याद किए जाते हैं, वहीं RCB समर्थकों के लिए वह आज भी उस हार की कड़वी याद हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।