IPL 2025 का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले टॉस गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में गुजरात की टीम खास मकसद के साथ मैदान में उतरी है, क्योंकि उन्होंने कैंसर जागरूकता अभियान के तहत लैवेंडर रंग की जर्सी पहनी है।
शुभमन गिल ने चुनी गेंदबाज़ी, कहा- “लय बनाए रखना ज़रूरी”
टॉस के बाद शुभमन गिल ने कहा कि वे पहले गेंदबाज़ी करेंगे, क्योंकि पिच अच्छी लग रही है और उन्हें टारगेट सेट होने पर खेलने में आसानी होती है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है और वे दो महत्वपूर्ण मैचों से पहले अपनी लय बनाए रखना चाहते हैं, ताकि क्वालिफायर में अच्छी स्थिति में पहुंच सकें।
शुभमन ने अपने ओपनिंग पार्टनर साई सुदर्शन के साथ अपनी साझेदारी पर भी बात की और कहा कि दोनों एक-दूसरे की मजबूती को समझते हैं और बिना ज़्यादा बातचीत के सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं।
ऋषभ पंत ने स्वीकारा दबाव, किए कई बदलाव
दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो वे भी गेंदबाज़ी का ही फैसला करते क्योंकि पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल नज़र आ रही है। उन्होंने माना कि जब टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हो तो खेल में चुनौती अलग होती है, लेकिन वे हर मैच को गंभीरता से लेते हैं। ऋषभ ने बताया कि टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं ताकि अगले सीज़न के लिए बेहतर तैयारी हो सके।
अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच इस सीज़न में अब तक सबसे संतुलित और बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रही है। पिच पर ओडिशा की काली मिट्टी इस्तेमाल की गई है, जिस पर अच्छा उछाल और गति देखने को मिलती है।
पिच के एक छोर की बाउंड्री 61 मीटर और दूसरे की 67 मीटर की है, जबकि सीधा बाउंड्री 70 मीटर है। एक्सपर्ट्स के अनुसार पहली पारी का औसत स्कोर 210 रन है, वहीं कुल औसत स्कोर 192 रन के आसपास है। हालांकि, अब तक इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों को ज़्यादा सफलता मिली है, फिर भी आज गुजरात ने गेंदबाज़ी चुनी है जो उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है।
अहम मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ’रोर्क।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।