Champions Trophy 2025, IND vs NZ: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया भले ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हो लेकिन उसकी असली परीक्षा 2 मार्च को होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली है। इस मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का भरपूर रोमांच देखने को मिल सकता है।
भारत की तरफ से शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज फॉर्म मे हैं तो वहीं न्यूजीलैंड से विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम, विल यंग और रचिन रविंद्र जैसे बल्लेबाजों ने अब तक बीते टूर्नामेंट में जबरजस्त प्रदर्शन किया है। गेंगेंदबाजी में भी दोनों टीमों का प्रदर्शन जबरजस्त रहा है।
टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2005 में अब तक भारत ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदकर शानदार विजयी आगाज किया था। दूसरे मुकाबले में चीर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की सीट पक्की कर ली। दूसरी तरफ इस सीजन का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेल गया था, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया था।
अपने दूसरे मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की टिकट पक्की कर ली। बता दें कि, ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान की टीमों का मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेल जाएगा।
साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से मिली थी मात
भारत और न्यूजीलैंड से बीच दो मार्च को होने वाले मुकाबले के लिए दुबई में तैयारी जारी है। खास बात ये है कि ये वही न्यूजीलैंड की टीम है, जो हमेशा से भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में मुश्किल का सबब बनी है। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच केवल एक ही मैच खेला गया है। जब साल 2000 में दोनों टीमें आमने सामने आई थीं।
तब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने चार विकेट से हरा दिया था। तब से लेकर अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोई मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं हुआ। अब भारत के पास मौका है कि 25 साल पुरानी हार का बदला लिया जाए। साथ ही अपने ग्रुप में टॉप बनकर सेमीफाइनल में एंट्री की जाए।
टॉप पर खत्म करना चाहेगी भारतीय टीम अपना अभियान

अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर टॉप पर रहती है तो उसे अपना अगला मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से खेलना होगा वहीं अगर भारतीय टीम यह मुकाबला हार जाती है तो उसे ग्रुप बी की टॉप पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा।
हालांकि न्यूजीलैंड से हार जीत का कोई भी असर भारतीय टीम पर नहीं पड़ेगा, लेकिन कोशिश यही होनी चाहिए कि जीत दर्ज कर बढ़े हुए मनोबल के साथ सेमीफाइनल में उतरा जाए। सेमीफाइनल और फाइनल की जंग जीतने के साथ ही टीम इंडिया एक और आईसीसी खिताब अपने नाम कर लेगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।