IND vs NZ Final, ICC Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया अब गेंदबाजी के साथ इस खिताबी जंग की शुरुआत करेगी।
रोहित-विराट का 9वां ICC फाइनल, 12 साल का इंतजार खत्म करने का मौका

इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर का 9वां ICC फाइनल खेल रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी 2023 वर्ल्ड कप की हार को पीछे छोड़कर अब लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। टीम इंडिया ने 2013 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और 2017 में फाइनल में पाकिस्तान से हार गई थी। ऐसे में भारतीय टीम के पास 12 साल के लंबे इंतजार को खत्म करने का सुनहरा मौका है।
विराट कोहली के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

विराट कोहली इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वह 46 रन और बना लेते हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस टूर्नामेंट में वह अब तक शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और फैंस को आज उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
मैट हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया
न्यूजीलैंड ने इस बड़े मुकाबले में नाथन स्मिथ को हेनरी की जगह टीम में शामिल किया है। यह उनके करियर का सबसे बड़ा मुकाबला होगा, और कीवी फैंस उम्मीद करेंगे कि वह इस हाई-प्रेशर गेम में हेनरी की कमी पूरी करें। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।
पिच रिपोर्ट
दुबई की पिच स्पिन फ्रेंडली रहने वाली है। अब तक इस टूर्नामेंट में यहां खेले गए चारों मुकाबले लो-स्कोरिंग रहे हैं। इस पिच पर बल्लेबाजों को टिककर खेलना होगा और स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में भारत के कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
न्यूजीलैंड : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, नाथन स्मिथ, विल ओ’रुरके
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
हेड टू हेड – कौन किस पर भारी?
वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 119 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 61 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड 50 बार विजयी रहा है। 7 मुकाबले बेनतीजा रहे और 1 मैच टाई हुआ है।
क्या आज भारत इतिहास रचेगा?
इस फाइनल मुकाबले में एक और दिलचस्प बात ये है कि 25 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने हैं। 2000 में हुए फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली बार ये ट्रॉफी जीती थी। क्या टीम इंडिया इस बार हिसाब बराबर करेगी?
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।