IND vs NZ FINAL : भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीत लिया है। इसके चलते हुए भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहली बार कीवियों को हराने में कामयाबी पाई है। इसके चलते हुए भारतीय टीम ने साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को दुबई में खेला गया था। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अनचाहे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
भारत ने समाप्त किया 37 साल का इंतजार :-
साल 1988 के बाद से इस फाइनल से पहले तक भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी तरह के फाइनल में कीवी टीम को नहीं हराया था। इसके चलते हुए अब भारतीय टीम ने 37 साल का इंतजार खत्म कर दिया है। अब भारतीय टीम ने 37 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है। क्यूंकि साल 1988 में भारत ने न्यूजीलैंड को शारजाह कप के फाइनल में हराया था।

इसके बाद से ही भारतीय टीम कीवियों के खिलाफ लगातार तीन फाइनल हार चुकी थी। इनमें साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2005 वीडियोकॉन त्रिकोणीय सीरीज फाइनल और 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शामिल है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टूर्नामेंट में भी पहली बार कीवी टीम को हराने में कामयाब हो पाई है। इसके चलते हुए अब भारतीय टीम ने साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली अपनी हार का बदला भी पूरा कर लिया है।
साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था भारत :-
इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर अपने नाम कर लिया है। इससे पहले भारतीय टीम ने 12 साल पहले यानी 2013 में धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी को जीता था। इससे पहले हर बाद भारतीय टीम के लिए कीवी टीम एक कठिन चुनौती साबित हुआ है। इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 10-7 का है।

न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं जबकि भारतीय टीम केवल दो बार ही ऐसा कर पाई है। वहीं आईसीसी के वनडे इवेंट्स में भारत और न्यूजीलैंड की टीम 13 बार आमने-सामने आई हैं। इनमें से भारतीय टीम ने सात और न्यूजीलैंड ने छह मैच जीते हैं। इसके अलावा आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में भारत और न्यूजीलैंड चार बार आमने-सामने आए हैं। तब टीम इंडिया और कीवी टीम ने दो-दो मैच जीते थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।