Champions Trophy 2025 Prize Money : भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीत लिया है। इसके चलते हुए भारतीय टीम ने इस ट्रॉफी को तीसरी बार जीतकर अपने नाम कर लिया है। अबकी बार इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि बढाकर 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) कर दी गई थी। इस बार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में कमाल की बल्लेबाजी की। इससे पहले भारत ने अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के चलते हुए कीवी टीम को केवल 251 रनों पर ही रोक दिया था।

बाद में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। वहीं इस फाइनल मैच से पहले रोहित के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब इस फाइनल में उन्होंने अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। तभी तो उनकी कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारत ने दूसरा आईसीसी खिताब भी जीत लिया है।

इसके अलावा भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाए बिना साल 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार यह खिताब जीता है। अभी तक कोई भी दूसरी टीम तीन बार इस ट्रॉफी को नहीं जीत पाई है। इस जीत के बाद अब चैंपियन बनी भारतीय टीम पर पैसों की बारिश हुई है। इसके चलते हुए अब भारतीय टीम को 2.4 मिलियन अमेरिका डॉलर यानी करीब 19.5 करोड़ रुपये मिले हैं। इस बार आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनामी राशि में पिछली बार की तुलना में 53 प्रतिशत का इजाफा किया था।
उपविजेता टीम को मिले 9.72 करोड़ रुपये :-
इस बार टूर्नामेंट की उपविजेता रही न्यूजीलैंड की टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिले हैं। इसके अलावा सेमीफाइनल में बाहर होने वाली दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 56000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) मिले हैं।

इस बार टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि बढ़कर 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) हुई थी। इस बीच आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने एक बयान में कहा था कि पर्याप्त पुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और हमारे आयोजनों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
अन्य टीमों को मिले कितने रुपये :-
इस बार टूर्नामेंट में हर टीम को ग्रुप चरण में जीत हासिल करने पर 34,000 डॉलर (30 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिली। वहीं इस बार पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 350000 डॉलर (करीब तीन करोड़ रुपये) मिले हैं।

जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140000 डॉलर (करीब 1.2 करोड़ रुपये) मिले हैं। इसके अलावा सभी आठ टीमों को इस आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 125000 डॉलर (करीब 1.08) करोड़ रुपये की राशि दी गई।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।