Indian Batsmen: इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इसमें भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करने वाली है। इस समय भारतीय टीम में कई दिग्गज बल्लेबाज खेल रहे हैं।

इससे पहले भी इसमें कई स्टार बल्लेबाज (Indian Batsmen) भी खेलते हुए दिखाई दिए हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को ग्रुप-A में रखा गया है। इसके अलावा वह अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है। चलिए जानते है कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी (Indian Batsmen) कौन – कौन हैं।
Indian Batsmen शिखर धवन :-
इस मेगा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) में पहले स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन का नाम आता है। इस खिलाड़ी ने साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला खेला था। वहीं वह आखिरी बार साल 2017 चैपिंयस ट्रॉफी में खेले हुए दिखाई दिए थे।

इस साल भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। अभी तक इस टूर्नामेंट में धवन ने 10 मैच की 10 पारियों में खेलते हुए 1 बार नाबाद रहते हुए 77.88 की औसत से 701 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक भी आए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन रहा था।
सौरव गांगुली :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज (Indian Batsmen) सौरव गांगुली का नाम इस सूचि में दूसरे नंबर पर आता है। इस दिग्गज पूर्व कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला साल 1998 में खेला था। जबकि इस टूर्नामेंट में वह आखिरी बार साल 2004 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।

इस दौरान उन्होंने 13 मैच की 11 पारियों में खेलते हुए 73.88 की औसत से 665 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट में उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद रहते हुए कुल 141 रन रहा था।
राहुल द्रविड़ :-
इस मामले में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व कोच और दिग्गज बल्लेबाज (Indian Batsmen) राहुल द्रविड़ का नाम आता है। इस मेगा टूर्नामेंट में उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 1998 में खेला था। जबकि इसमें आखिरी बार वह साल 2009 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।

इस दौरान उन्होंने 19 मैच की 15 पारियों में खेलते हुए 48.23 की औसत से 627 रन बनाए थे। इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी आए थे। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट में उनका सबसे बड़ा स्कोर 76 रन रहा था।
विराट कोहली :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व मौजूदा दिग्गज बल्लेबाज (Indian Batsmen) विराट कोहली का नाम इस सूचि में चौथे नंबर पर आता है। इस मेगा टूर्नामेंट में उन्होंने अपना पहला मैच साल 2009 में खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने इसमें कुल 13 मैच खेले हैं।

इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 12 पारियों में 88.16 की शानदार औसत के साथ 529 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके खेलते हुए बल्ले से 1 भी शतक नहीं आया है। इसके अलावा इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए 96 रन रहा है। तभी तो इस बार यह दिग्गज बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में अपने शतकों का सूखा खत्म करना चाहेंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।