Champions Trophy: आगामी 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की शुरुआत होने वाली है। आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से करने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2013 में आखिरी बार इसका टूर्नामेंट जीता था। तभी तो अब इसके आगामी संस्करण (Champions Trophy) में भी यह टीम इसी सफलता को हासिल करने की सोचेगी।
2 संस्करणों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं धवन :-
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के 2 संस्करणों में सर्वाधिक रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं। तब उन्होंने साल 2013 के संस्करण में खेली 5 पारियों में 90.75 की औसत से 363 रन बनाए थे।

इसके अलावा उन्होंने तब अपनी टीम को खिताब जिताने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद फिर उन्होंने साल 2017 के संस्करण में खेली 5 पारियों में 67.60 की औसत और 101.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 338 रन बनाए थे। इस सीजन भारतीय टीम इसकी उपविजेता रही थी।
Champions Trophy में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं जेरोम टेलर :-
चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज जेरोम टेलर इकलौते गेंदबाज हैं। वहीं अपनी तेज रफ्तार के लिए मशहूर रहे इस गेंदबाज ने साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए यह कारनामा किया था।

अपनी इस (Champions Trophy) हैट्रिक में उन्होंने माइकल हसी, ब्रेट ली और ब्रैड हॉग को लगातार गेंदों पर आउट किया था। तब इस मुकाबले को वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम ने 10 रन से जीत लिया था। इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि यह वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज की वनडे में पहली हैट्रिक है।
पोंटिंग के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड :-
कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया की टीम इसकी विजेता बनी थी। तब उस संस्करण के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड टीम को 6 विकेट से हराया था।

इस संस्करण में पूर्व दिग्गज ने 5 पारियों में 72.00 की औसत और 78.68 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए थे। वहीं पोंटिंग ही एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अग्रणी रन-स्कोरर के रूप में आईसीसी के ख़िताब (Champions Trophy) को जीता है। तब उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
इसके फाइनल में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं गांगुली :-
पूर्व भारतीय दिग्गज व कप्तान सौरव गांगुली ने साल 2000 के संस्करण के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए 130 गेंदों में 117 रन बनाए थे। वहीं इस मुकाबले में उनके शतक के बावजूद भारतीय टीम को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

इसके अलावा उन्होंने उसी संस्करण (Champions Trophy) के सेमीफाइनल में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए शतक लगाया था। वहीं इस सीजन में गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 3 शतक और तीन ही अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा अभी तक वह इस मेगा टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।