Rohit Sharma’s Stump Trick Amazes Fans After India’s Champions Trophy 2025 Win: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत हासिल की और इस जीत के जश्न के दौरान कई शानदार और मजेदार पल देखने को मिले। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मौके पर अपनी खास कला दिखाई, जिसने फैंस को हैरान कर दिया।
रोहित शर्मा ने स्टंप से दिखाया कमाल का ट्रिक
मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ी अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे, तब रोहित शर्मा हाथ में स्टंप लिए मैदान पर पहुंचे और एक अनोखा ट्रिक कर डाला। उन्होंने कंधे के ऊपर से स्टंप को उछाला, और हैरानी की बात यह रही कि स्टंप सीधे जमीन में आकर खड़ा हो गया। यह नजारा देखकर फैंस हैरान रह गए और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इस पर तालियां बजाईं।
यहाँ देखें वीडियो:
https://twitter.com/kuchnahi1269083/status/1898778450368082238
रोहित शर्मा ने खेली मैच विनिंग पारी
इस ऐतिहासिक जीत में रोहित शर्मा का योगदान भी बेहद अहम रहा। उन्होंने 83 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने भारत को 252 रनों के लक्ष्य का आत्मविश्वास के साथ पीछा करने में मदद की। हालांकि, बीच में कुछ विकेट जल्दी गिरने से मैच रोमांचक हो गया, लेकिन श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) की पारियों की बदौलत 251/7 का स्कोर बनाया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की स्पिन तिकड़ी ने न्यूजीलैंड को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
भारत की इस जीत के साथ ही टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले भारत ने 2002 और 2013 में यह ट्रॉफी जीती थी। इस जीत ने भारतीय क्रिकेट फैंस को यादगार लम्हे दे दिए हैं, जिन्हें वे लंबे समय तक याद रखेंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।