AUS vs SA, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सातवें ग्रुप स्टेज मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। यह रोमांचक मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी। कराची में खेले गए पहले मैच में उन्होंने इंग्लैंड को बड़ी आसानी से हराया। हालांकि, इस जीत के बावजूद टीम के खेल में कुछ कमियां भी देखने को मिलीं, जिन्हें वे इस मैच में सुधारना चाहेंगे। ऐसे में अब जब वे दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम से भिड़ने वाले हैं, तो आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
AUS vs SA: स्पेंसर जॉनसन बाहर, शॉन एबॉट की वापसी?
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैच बेहद खराब रहा था। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी ने 7 ओवर में 54 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके। उनकी इकॉनमी 7.71 रही, जो वनडे फॉर्मेट में काफी महंगी साबित हो सकती है।
चूंकि टीम के पास पहले से ही बेन द्वारशुइस के रूप में एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज मौजूद है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया इस मैच में स्पेंसर जॉनसन को बाहर कर सकता है और उनकी जगह शॉन एबॉट को टीम में शामिल कर सकता है।
एबॉट अब तक 28 वनडे पारियों में 33 विकेट झटके हैं और बल्ले से भी योगदान देते हुए 374 रन बना चुके हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में वह टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना नहीं
इंग्लैंड के खिलाफ जीत में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी सबसे बड़ी ताकत बनी थी। जोश इंग्लिस ने शानदार शतक लगाया था, जबकि मैथ्यू शॉर्ट और एलेक्स कैरी ने तेजतर्रार अर्धशतक जड़े थे। ट्रैविस हेड उस मैच में फ्लॉप रहे थे, लेकिन वह पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत देने वाले सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। इसलिए, ऑस्ट्रेलिया अपनी बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा।
गेंदबाजी विभाग में ज़म्पा और एलिस को मिलेगा मौका
स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी इस बार भी एडम ज़म्पा के हाथों में होगी, जिन्होंने पिछले मैच में दो विकेट लिए थे। वहीं, नाथन एलिस ने भले ही कोई विकेट न लिया हो, लेकिन अपनी किफायती गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 51 रन दिए थे, जो वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन माना जाता है। ऐसे में उनकी भी जगह टीम में पक्की मानी जा रही है।
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI
ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, शॉन एबॉट, एडम ज़म्पा और नाथन एलिस।
अब देखने वाली बात होगी कि स्टीव स्मिथ और टीम मैनेजमेंट स्पेंसर जॉनसन को ड्रॉप करने का फैसला करते हैं या नहीं। मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, और ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी गलतियों से सीखते हुए बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।