KKR vs SRH: रविवार को चेन्नई के चेपाक में होने वाले खिलाबी मुकाबले में दोनों टीमों के लिए मौसम चिंता का सबक बना हुआ है। दरअसल, पिछले तीन मुकाबले रद्द हो चुके हैं। ऐसे में मौसम और टॉस बहुत बड़ा फेक्टर साबित हो सकता है। हैदराबाद और कोलकाता आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक दूसरे के आमने सामने मैदान में खिताबी जंग के लिए उतरेंगी। ऐसे में देखना यह होगा कि अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो क्या मैच रद्द कर दिया जाएगा, और अगर रद्द कर दिया गया तो फाइनल विजेता किस टीम को घोषित किया जाएगा और आईपीएल फाइनल में टॉस का क्या योगदान रहेगा। दोनों टीमों के लिए इन सभी सवालों के जबाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे हैं।
टॉस बनेगा बॉस
आईपीएल 2024 का फाइनल का मुकाबला हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच रविवार को एम चिदंबरम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और इसी की बदौलत फाइनल तक का सफ़र तय किया हैं | अब दोनों टीमें फाइनल में एक दूसरे को हराकर ट्राफी अपने नाम करना चाहेंगी। आईपीएल के 16 साल के फाइनल रिकॉर्ड को देखा जाये तो फाइनल के मुकाबलों में टॉस बहुत बड़ा फेक्टर साबित हुआ है। दरअसल, फ़ाइनल मुकाबलों में जो भी टीम टॉस जीती है उसका पलड़ा ज्यादातर मुकाबलों में भारी रहा है।
बारिश बिगाड़ सकती है खेल?
हैदराबाद और कोलकाता के बीच रविवार को होने वाले मैच में बारिश के बारे में हर जगह चर्चा हो रही है। मैच के दौरान बारिश होना चिंता का सबक बना हुआ है, क्योंकि इस सीजन 3 मैच बारिश के चलते रद्द हो चुके है। लेकिन आईपीएल फैंस को ख़राब मौसम को लेकर घबराने की कोई जरुरत नही है, क्योंकि BCCI ने पहले ही उसके लिए सारी तैयारी पूरी करी है। खराब मौसम की स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही एक रिजर्व डे रखा गया है, अगर ख़राब मौसम के कारण रविवार को होने वाला मैच बाधित होता है तो ये मुकाबला सोमवार को फिर से शुरू हो सकता है ऐसा मिडिया रिपोर्ट का कहना है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के लिए काल बनें हैदराबाद के ये खिलाड़ी, SRH के सामने टेक दिए घुटने