जानिए किस बात पर विराट कोहली को पाकिस्तान से मिल रहा है समर्थन?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस खबर ने भी तूल पकड़ी हुई है कि विराट कोहली टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
भारत समेत पूरी दुनिया की क्रिकेट टीम इस साल के जून माह में होने वाले टी-20 विश्वकप की तैयारियों में लगी हुई हैं। इससे पहले पाकिस्तान को छोड़कर पूरी दुनिया के क्रिकेटर्स इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। जिसकी शुरुआत इसी महीने 22 मार्च से होने वाली है। आईपीएल के बाद भारतीय टीम भी टी20 विश्वकप को लेकर पूर्ण रूप से तैयार दिख रही है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसको लेकर पहले ही साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा ही इस दौरान टीम के कप्तान रहेंगे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस खबर ने भी तूल पकड़ी हुई है कि विराट कोहली टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जैसे ही ये अफवाह से भरी खबर पाकिस्तान पहुंची तो वहां पर कई लोगों ने इस खबर को बकवास बताया है। पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने कहा कि आपको सोशल मीडिया पर चलने वाली हर खबर पर विश्वास नहीं करना चाहिए और ना ही उसे गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि यहां पर कुछ भी वायरल हो सकता है।
विराट को इंग्नोर नहीं कर सकते हैं- दानिश कनेरिया
विराट को टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा न बनाए जाने वाली खबर पर दानिश कनेरिया ने अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएनएस को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान दानिश ने कहा कि आप उनको (विराट कोहली) को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं? उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए जरूर भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए। वो लगातार रन बना रहे हैं, अभी कोहली से आगे देखने का समय नहीं आया है। आपको उन्हें टीम का हिस्सा बनाना ही पड़ेगा। कोहली के साथ खेलकर अन्य युवा खिलाड़ियों को भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम अभी काफी शानदार क्रिकेट खेल रही है और कोहली उस टीम का हिस्सा होंगे इसमे मुझे किसी तरह का कोई संदेह नहीं है।
कुलदीप यादव की तारीफ