David Warner: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले डेविड वार्नर ने दिए संन्यास से वापसी के संकेत, जानिए क्या कहा
David Warner: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे डेविड वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पहले ही छोड़ चुके हैं। लेकिन अब उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने की इच्छा जताई है।
David Warner: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे डेविड वार्नर (David Warner) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पहले ही छोड़ चुके हैं। लेकिन अब उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने की इच्छा जताई है। इसी बीच अब उन्होंने (David Warner) बयान दिया है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी जरूरत पड़ती है तो वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया टीम को है ओपनिंग बल्लेबाज की तलाश :-
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का बयान भी अब ऐसे समय में आया है जब टीम के सभी चयनकर्ता और टीम प्रबंधन उस्मान ख्वाजा के साथ दूसरे सलामी जोड़ीदार की तलाश कर रहे हैं। क्यूंकि इस बात की पुष्टि खुद ऑस्ट्रेलिया चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने की थी।
उन्होंने यह भी कहा था कि स्टीव स्मिथ अब ओपनिंग नहीं करेंगे और अब वह अपने नंबर-4 स्थान पर ही खेलेंगे। वहीं हम आपको बता देना चाहते है कि स्मिथ ने बतौर सलामी बल्लेबाज 4 टेस्ट की 8 पारियों में 28.50 की औसत से 171 रन बनाए हैं।
हमेशा ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए उपलब्ध है David Warner :-
डेविड वार्नर (David Warner ) ने कहा है कि, ” मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए उपलब्ध हूं। इसके लिए बस टीम के चयनकर्ताओं को फोन उठाना है। मैं हमेश ही अपनी टीम के लिए गंभीर रहा हूं। अगर मैं इसी बीच ईमानदारी से कहूं तो फरवरी में अपने आखिरी टेस्ट मैच के बाद से खिलाड़ियों ने सिर्फ एक टेस्ट खेला है। तभी तो इस समय मेरी तैयारी भी लगभग वैसी ही है। वहीं अब अगर टीम को मेरी जरुरत पड़ती है तो मैं अपना अगला शील्ड गेम खेलने के लिए बहुत खुश हूं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने के इच्छुक हैं David Warner :-
जुलाई महीने में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए डेविड वार्नर (David Warner ) ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने की इच्छा जताई थी। इसी बीच उन्होंने लिखा भी था कि, ” मैं कुछ समय तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा और अगर मेरा चयन हुआ तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिए भी तैयार हूं।” क्यूंकि 19 मार्च, 2025 से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होनी है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है।
David Warner का अंतरराष्ट्रीय करियर :-
डेविड वार्नर (David Warner ) ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे है। साल 2009 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले वार्नर ने 110 मैचों में 33.43 की औसत से 3,277 रन बनाए है। वहीं अपने वनडे करियर में वार्नर (David Warner ) ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। वार्नर ने 161 मुकाबलों में 45.30 की औसत और 97.26 की स्ट्राइक रेट से 6,932 रन बनाए थे। वहीं अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में वार्नर ने 112 मैचों में 44.59 की औसत से 8,786 रन बनाए है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।