सिराज के बाद टीम इंडिया मे एक और DSP की हुई एंट्री, जानिए कौन है वो क्रिकेटर
यहाँ जानिए कौन है वो महिला क्रिकेटर

Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मोहम्मद सिराज के बाद अब दीप्ति को भी डीएसपी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) पद से नवाजा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल जनवरी में ही उनके लिए यह सम्मान तय किया था, साथ ही उन्हें 3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी दी गई थी। भारतीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीप्ति अब खेल के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा में भी अपना योगदान देते हुए दिखाई देंगी।
Deepti Sharma: महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा बनी DSP

मोहम्मद सिराज के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर डीएसपी बन चुका है। ये क्रिकेटर भारतीय महिला टीम की दिग्गज स्पिनर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) हैं। दीप्ति को उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल जनवरी में ही डीएसपी बनाने का फैसला लिया गया था और इसके साथ ही उन्हें 3 करोड़ रुपये की धनराशि भी पुरस्कार स्वरूप दी गई थी। डीएसपी (DSP) की यूनिफॉर्म में दीप्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फोटोज शेयर की हैं।
बता दें कि, आगरा के अवधपुरी कॉलोनी की रहने वाली दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के पिता श्रीभगवान शर्मा रेलवे से रिटायर्ड हैं। दीप्ति शर्मा अपने भाई सुमित के साथ मैदान में खेलने जाया करती थीं। बचपन से क्रिकेट के प्रति दीप्ति की लगन को देखकर भाई ने उन्हे सपोर्ट किया और मात्र 12 साल की उम्र में दीप्ति का सिलेक्शन उत्तर प्रदेश की टीम में हो गया था।
Deepti Sharma: नवंबर 2014 मे किया था टीम इंडिया मे डेब्यू

दीप्ति भगवान शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है। 28 नवंबर 2014 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला प्रदर्शन किया। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और राइट-आर्म की मध्यम गति वाली गेंदबाजी भी करती हैं। उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 230 मैच खेला है और अपने दमदार प्रदर्शन के बाल पर टीम को कई दफा जीत भी दिलाई है।
दीप्ति ने 2024 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया थाऔर इस दौरान उन्होंने 17.80 की औसत और 6.01 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट लिए हैं। उन्हें ICC महिला टी20I टीम ऑफ द ईयर 2024 में शामिल किया गया था।
सोशल मीडिया पर उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा
मैं इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद बहुत ज्यादा आभारी हूं। मैं अपने परिवार को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनका अटूट समर्थन और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। मैं इस अवसर के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की भी आभारी हूं। मैं उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के रूप में इस नई भूमिका को संभालने के साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहूंगी। मैं ईमानदारी के साथ सेवा करने का वादा करती हूं। सभी के समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद!
हाल ही में सिराज भी बने थे डीएसपी
बता दें कि, भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज को भी हाल ही में तेलंगाना का DSP बनाया गया था। तेलंगाना पुलिस में डीएसपी पद के साथ, तेज गेंदबाज को सरकार द्वारा हैदराबाद के जुबली हिल्स में रोड नंबर 78 के पास 600 स्क्वायर गज जमीन दी गई थी। बात करें सिराज के क्रिकेट करियर की तो 30 साल के सिराज को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सभी पांच टेस्ट मैच खेले।
हालांकि, उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा लेकिन इसका यह असर पड़ा कि सिराज को आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्राथमिकता दी गई।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।