Delhi Premier League 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (Delhi Premier League 2024) के 25वें मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 61 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम 16 ओवर में ही केवल 148 रन पर ही आल आउट हो गई।

यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला गया था। वहीं इस मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के गेंदबाज सिद्धार्थ सोलंकी को मुकाबले में 5 विकेट लेने के चलते और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने को लेकर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने यश डबास के 40 गेंदों में 68 रन और वैभव रावल की 34 गेंदों में नाबाद 56 रनों की बदौलत 20 ओवरों में कुल 209/4 का स्कोर बनाया।

इसके बाद फिर नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के गेंदबाज सिद्धार्थ सोलंकी की घातक गेंदबाजी के चलते हुए उनकी टीम ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 148 रन पर आउट कर दिया। वहीं इस लीग में पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज गति से रन बनाने की शुरुआत की थी।
इस मुकाबले में बल्लेबाज प्रियांश आर्य अपने पिछले प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और तीसरे ओवर में इम्पैक्ट खिलाड़ी सिद्धार्थ सोलंकी द्वारा 9 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाज कुंवर बिधूड़ी ने रन चेज़ की कमान अपने हाथ में संभाली। इसके बाद फिर उन्होंने बल्लेबाज सौरभ देसवाल के साथ मिलकर पावरप्ले के अंत तक टीम का स्कोर 85/1 तक पहुंचा दिया।
Delhi Premier League 2024 सिद्धार्थ सोलंकी की घातक गेंदबाजी :-
वहीं इस मुकाबले में खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के गेंदबाज सिद्धार्थ सोलंकी ने अपनी गेंदबाजी से केहर बरपाते हुए तेजी से 4 विकेट भी झटक लिए। इन 4 विकटों में उन्होंने देसवाल (16 रन), तेजस्वी दहिया ( 0), बिधूड़ी ( 42 ) और तरूण बिष्ट ( 3) को आउट किया। इसके बाद फिर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाज दोनों बल्लेबाज ध्रुव सिंह 13 रन और विजन पांचाल 5 रन भी सस्ते में ही आउट हो गए।

इसके बाद फिर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाज सुमित माथुर ने अपनी टीम की बल्लेबाजी के एक छोर को संभाले रखा। लेकिन जब वह 21 रन के स्कोर पर थे तो उनको सुयश शर्मा ने आउट कर दिया। इस तरह से तब नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम को अपनी जीत साफ नजर आने लगी थी। इसके बाद फिर गेंदबाज सुयश शर्मा ने पारी के 16वें ओवर में राघव सिंह को केवल 3 रन पर आउट कर दिया।
वहीं इसके बाद फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने दिविज मेहरा को भी केवल 13 रन के स्कोर पर ही आउट कर दिया। इसके चलते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की पूरी टीम केवल 148 रनों पर ही आल आउट हो गई। क्यूंकि पिछले दिन साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से अपनी हार का बदला लेने के उद्देश्य से ही नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम ने इस मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन किया।
तभी तो उनके सलामी बल्लेबाज वैभव कांडपाल और सार्थक रंजन ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। वहीं इन दोनों ने अपनी टीम को पांचवें ओवर तक 53 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया था। लेकिन तभी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के गेंदबाज राघव सिंह ने पारी के छठे ओवर में इन दोनों ही सलामी बल्लेबाजों रंजन ( 28) और कांडपाल (24) को आउट कर दिया।
Delhi Premier League 2024 यश डबास-वैभव रावल ने लगाया अर्धशतक :-
इसके बाद फिर नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज यश डबास और वैभव रावल ने टीम के स्कोरबोर्ड को तेज गति से आगे बढ़ाया। तभी तो इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी ने टीम को 11.5 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार करने में मदद की। अपनी पारी के 15वें ओवर में यश डबास ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उस समय नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम का स्कोर 146/2 था।

इसके बाद फिर यश डबास को 68 रन के स्कोर पर दिविज मेहरा ने आउट कर दिया। इसके बाद फिर इसी गेंदबाज ने अपनी अगली ही गेंद पर यजस शर्मा को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इसके चलते हुए 17वें ओवर में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का स्कोर 166/4 हो गया। इसके बाद फिर अपनी पारी के 19वें ओवर में 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने वाले वैभव रावल ने अंतिम दो ओवरों में चौकों की झड़ी लगा दी। उन्होंने यश भाटिया के साथ मिलकर नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 20 ओवरों में 209/4 रन बनाने में मदद की।
ये भी पढ़ें: यूएस ओपन 2024 के मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंची रोहन बोपन्ना और अल्दिला सुत्जियादी की जोड़ी