ENG vs WI: इस समय तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन ही इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज पर अपना शिकंजा कस लिया है। क्यूंकि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 79 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जोशुआ डि सिल्वा क्रीज पर डटे हुए है।

ENG vs WI वहीं दूसरे दिन का खेल वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जेसन होल्डर के विकेट के साथ ही समाप्त हो गया। अभी वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड से 171 रन पीछे चल रही है। इसके साथ ही अब इंग्लैंड खेल के तीसरे दिन पारी से जीत की कोशिश करेगी। क्यूंकि वेस्टइंडीज के निचलेक्रम के बल्लेबाज शायद ही इंग्लैंड की बढ़त को कम कर पाए।
ENG vs WI इस मुकाबले में दूसरे दिन वेस्टइंडीज की हालत खराब करने में इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज गस एटकिंसन, जेम्स एंडरसन और कप्तान बेन स्टोक्स ने काफी बड़ी भूमिका निभाई। इस मुकाबले के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में इन्होने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
ENG vs WI इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 371 रन :-
ENG vs WI इस पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मुकाबले में पहली पारी में इंग्लैंड ने गस एटकिंस की 7 विकेट की मदद से वेस्टइंडीज को सिर्फ 121 रन के स्कोर पर समेट दिया था। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 371 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाज जैक क्राउले (76), ओली पोप (57), जो रूट (68), हैरी ब्रुक (50) और जैमी स्मिथ (70) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
ENG vs WI इस तरह से इस पहले मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 250 रनों की बढ़त हासिल की। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की तरफ से बॉलिंग में सबसे अधिक जेडन सिल्स ने चार विकेट लिए। उनके अलावा जेसन होल्डर और गुडाकेश मोती ने भी इंग्लैंड के दो -दो बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि अल्जारी जोसेफ को भी एक विकेट मिला।
ENG vs WI पारी से जीत की तरफ बढ़ रहा इंग्लैंड :-
ENG vs WI इस पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत भी बहुत ही निराशाजनक रही। इस दूसरी पारी में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। क्यूंकि अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन ही वेस्टइंडीज ने 79 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए। ऐसे में अगर वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड की बढ़त को समाप्त नहीं कर पाती है तो उन पर पारी की हार का खतरा भी मंडराने लगेगा।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही गंभीर के सामने होंगी ये चुनौतियां, पूर्व भारतीय ओपनर ने किया आगाह
1 Comment
Pingback: India vs Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया श्रीलंका सीरीज का एलान, जानें टी20 और वनडे सीरीज का पूरा