ENG W Vs IRE W: आयरलैंड की महिला टीम ने किया बड़ा उलटफेर, तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 3 विकेट से दी करारी शिकस्त
ENG W Vs IRE W: तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसके अलावा आयरलैंड की टीम ने इस वनडे सीरीज में अपने आप को क्लीन स्वीप होने से भी बचा लिया। इसके अलावा आयरलैंड की महिला टीम की यह 23 साल बाद इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ वनडे में पहली जीत भी है।
ENG W Vs IRE W: तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (ENG W Vs IRE W) को 3 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसके अलावा आयरलैंड की टीम ने इस वनडे सीरीज में अपने आप को क्लीन स्वीप होने से भी बचा लिया। इसके अलावा आयरलैंड की महिला टीम की यह 23 साल बाद इंग्लैंड महिला टीम (ENG W Vs IRE W) के खिलाफ वनडे में पहली जीत भी है।
इस समय इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (ENG W Vs IRE W) आयरलैंड के दौरे पर है। यहां पर इंग्लैंड की महिला टीम को 3 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इन दोनों टीमों के बीच होने वाले वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीत कर इंग्लैंड की टीम ने पहले ही अपने नाम कर लिए थे। इसके अलावा इस तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम (ENG W Vs IRE W) को डकवर्थ लुईस नियमानुसार 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेलफास्ट के मैदान पर खेला गया था। बारिश की वजह से यह मुकाबला 22-22 ओवर्स का किया गया था। इस वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम 20.5 ओवर्स में केवल 153 रन बनाकर आउट हो गई थी। इसके बाद आयरलैंड की टीम को डीएलएस नियम के अनुसार 155 रन बनाने का टारगेट मिला था। इस 155 रनों के टारगेट को आयरलैंड की महिला टीम ने 22 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। तभी तो अब साल 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड महिला टीम (ENG W Vs IRE W) वनडे फॉर्मेट में आयरलैंड टीम के खिलाफ किसी मुकाबले में हारी है।
ENG W Vs IRE W आयरलैंड की जीत में गेबी लुईस ने निभाई अहम भूमिका :-
इस खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम (ENG W Vs IRE W) को केवल 153 रनों पर आउट करने के बाद आयरलैंड की टीम को 155 रनों का टारगेट मिला था। वहीं जब इस टारगेट को बनाने के लिए आयरलैंड की महिला टीम मैदान में उतरी तो एमी हंटर और कप्तान गेबी लुईस ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। इसके बाद बल्लेबाज हंटर 18 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं।
इसके बाद आयरलैंड की कप्तान लुईस ने एक छोर से पारी को संभाले रखा। इसके बाद फिर आयरलैंड की कप्तान लुईस 72 के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गई। उस समय पर आयरलैंड की टीम (ENG W Vs IRE W) का स्कोर 137 रन था। वहीं इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम को आखिरी ओवर में 8 रनों की जरुरत थी। उन्होंने इस ओवर की पहली 5 गेंदों तक चार रन बना लिए थे। वहीं इसके बाद आयरलैंड की बल्लेबाज डालजेल ने चौका लगाकर अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भारत को हुआ बंपर फायदा, आंकड़े जान आप हो जाएंगे हैरान