Fastest 50 in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मेट होता है। क्यूंकि इसका एक मैच ही 5 दिनों तक खेला जाता है। पुराने समय में इस फॉर्मेट में बल्लेबाज रन बनाने से ज्यादा गेंदबाजों को थकाने की कोशिश किया करते थे। फिर सेट होकर लंबी पारी खेलने की कोशिश करते थे। लेकिन आज के इस दौर में इस फॉर्मेट में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता है।

Fastest 50 in Test Cricket क्यूंकि आज के समय में इस फॉर्मेट में सभी बल्लेबाज यहां तेजी से रन बनाकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इस समय इंग्लैंड की टीम ने हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के आने के बाद से इस फॉर्मेट को खेलने का तरीका ही बदल कर रख दिया है। तभी तो इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। आइए आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
Fastest 50 in Test Cricket मिस्बाह उल हक :- 21 बॉल :-

Fastest 50 in Test Cricket टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक के नाम पर है। उन्होंने यह कारनामा साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 21 गेंद पर फिफ्टी लगा कर किया था। इस मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने 56 गेंद पर शतक भी लगाया था। लेकिन 10 साल बाद भी उनका यह रिकॉर्ड अभी भी कायम है।
Fastest 50 in Test Cricket डेविड वॉर्नर :- 23 बॉल :-

Fastest 50 in Test Cricket टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर आते है। उन्होंने केवल 23 गेंद पर ही अपना अर्धशतक लगा दिया था। उन्होंने यह कारनामा पाकिस्तान की टीम के खिलाफ साल 2017 में सिडनी टेस्ट मैच में किया था। इसके अलावा इस मैच की दूसरी पारी में वार्नर ने 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27 गेंदों पर 55 रन बनाए थे।
Fastest 50 in Test Cricket जैक कैलिस :- 24 बॉल :-

Fastest 50 in Test Cricket जैक कैलिस का नाम दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज आल राउंडरों की लिस्ट में आता है। जैक कैलिस ने नाम दक्षिण अफ्रीका के लिए साल 2005 से 2014 तक टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। कैलिस ने केपटाउन में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट मैच में केवल 24 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक लगाया था। उस समय कैलिस ने 2003 में 27 गेंद पर बनाए गए पाकिस्तान के यूसुफ योहाना के रिकॉर्ड तोड़ा था।
Fastest 50 in Test Cricket बेन स्टोक्स :- 24 बॉल :-

Fastest 50 in Test Cricket अभी हाल ही में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बने स्टोक्स ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 24 गेंद पर अर्धशतक लगा दिया है। इस मुकाबले में स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की चौथी पारी में ओपनिंग करने उतरे थे। इस मुकाबले को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को केवल 82 रन चाहिए थे। इस मुकाबले में बेन स्टोक्स ने 27 गेंद पर नाबाद 57 रनों की पारी खेली।
Fastest 50 in Test Cricket शेन शिलिंगफोर्ड :- 25 बॉल :-

Fastest 50 in Test Cricket वेस्टइंडीज की टीम के लिए उनके पूर्व स्पिनर शेन शिलिंगफोर्ड टेस्ट में 25 गेंद पर अर्धशतक लगा चुके है। उस समय शिलिंगफोर्ड ने अपनी टीम के लिए 11वें नंबर पर बैटिंग करते हुए यह पारी खेली थी। उस समय वेस्टइंडीज का यह मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की हार लगभग तय थी। फिर इसके बाद 11वें नंबर पर आकर शिलिंगफोर्ड ने 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 29 गेंद पर 53 रन बना दिए। लेकिन इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 186 रन से जीत लिया था।
Fastest 50 in Test Cricket शाहिद अफरीदी :- 26 गेंद :-

Fastest 50 in Test Cricket टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी अब छठे नंबर पर पहुंच गए है। उन्होंने यह कारनामा भारत के खिलाफ खेलते हुए साल 2005 में किया था। शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में 26 गेंदों में अर्धशतक लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। क्यूंकि शाहिद अफरीदी क्रिकेट के अलावा अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, इंग्लैंड ने किया टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ