GT vs DC, IPL 2024 : आईपीएल के 32 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 विकेट से हराकर एक बहुत ही शानदार जीत दर्ज की है। गुजरात टाइटंस ने ढीली कैपिटल्स को 90 रन का मामूली सा लक्ष्य दिया। जिसको दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में ही अपनी 4 विकेट खोकर ही हांसिल कर लिया।
इस आईपीएल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। लेकिन गुजरात का कोई भी खिलाडी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं डट सका। और गुजरात की पूरी की पूरी टीम ही 89 रन के मामूली से स्कोर पर आल आउट हो गयी। वहीँ अगर हम बात करे तो गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ सबसे कम पावरप्ले स्कोर भी बनाया।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, खलील अहमद और इशांत शर्मा ने पावरप्ले में गुजरात के 4 विकेट भी गिरा दिए। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 14 रन देकर 3 विकेट लेकर अपना अब तक आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी गुजरात के दो-दो विकेट हासिल किए।
अब इस मैच की पूरी बात करे तो गुजरात को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। लेकिन गुजरात टाइटंस की षुरूवर काफी ख़राब रही। गुजरात की पारी पावरप्ले में ही टॉस के पत्तों की तरह ही बिखरती नजर आई। हम गुजरात के बल्लेबाजों के रनों की बात करे तो रिद्धिमान शाह ने 2 रन , शुभमन गिल ने 8 रन , साई सुदर्शन ने 12 रन , डेविड मिलर ने 2 रन , और राहुल तेवतिया ने 10 रन बनाये। जबकि शाहरुख़ खान बिना खता खोले ही आउट हो गये।
राशिद खान ने 31 रनों की एक जुझारू पारी खेली। लेकिन राशिद खान भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं डट सके। लेकिन गुजरात का कोई भी बल्लेबाज पूरी टीम को 100 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंचा पाया। इसके बाद आये मोहित शर्मा ने 2 रन , नूर अहमद ने 1 रन , जॉनसन स्पेंसर ने भी केवल 1 रन ही बनाया।
गुजरात टाइटंस ने अब तक आईपीएल में अपना अब तक का सबसे कम स्कोर दर्ज किया है। इतना भी तब हुआ जब राशिद खान की 31 रन की पारी से टीम 89 रनों के स्कोर तक पहुँच पाई। अब तक दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस दोनों टीम ही इस आईपीएल सीजन में 7 – 7 मैच खेल चुकी है। और दोनों टीम ही पावरप्ले में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रही है।
इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के अंक भी गुजरात टाइटंस के बराबर 6 हो गए है। इस मैच के होने से पहले गुजरात के 6 मैच में 3 जीत के साथ 7 वें स्थान पर थी। और दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 मैच में 2 जीत और 4 हार के साथ ही 9 वें स्थान पर काबिज थी। कल के मैच में ऋषभ पंत ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए दिल्ली के विकेटकीपर द्वारा 4 शिकार की बराबरी भी कर ली। इससे पहले दिनेश कार्तिक ने ये कारनामा किया हुआ था।
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे कम स्कोर :-
89 बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2024*
125/6 बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2023
130 बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2024
135/6 बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2023
आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ सबसे कम स्कोर :-
89 – जीटी, अहमदाबाद, 2024*
92 – एमआई, वानखेड़े, 2012
108 – आरपीएस, पुणे, 2017
110/8 – सीएसके, दिल्ली, 2012
ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है किस टीम के बल्लेबाजों ने अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाए है ?