Hardik Pandya: भारतीय टीम ने इस बार 29 जून को रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। इसके बाद 4 जुलाई को जब भारतीय टीम भारत लौटी थी, तो पूरी टीम का भारत पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया था। पूरी टीम की इस विक्ट्री को भी बड़े ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया गया था।

Hardik Pandya इसके बाद अब हार्दिक पांड्या अपने होमटाउन वडोदरा पहुंचे हैं। जैसे ही अब हार्दिक पांड्या वडोदरा पहुंचे तो वहां पर मौजूद सभी फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। हार्दिक को देखने के लिए वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई। तभी तो इस भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था मानो इस वक़्त पूरा शहर ही अपने इस चैंपियन खिलाड़ी का स्वागत करने के लिए सड़कों पर उतर आया है।
Hardik Pandya वडोदरा में निकली हार्दिक की विक्ट्री परेड :-
Hardik Pandya टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद जब हार्दिक पांड्या अपने गृह नगर वडोदरा पहुंचे तो उनका वहां पर जोरदार स्वागत किया गया। वहां पर मौजूद सभी फैंस ने अपने चैंपियन के लिए विक्ट्री मार्च की तैयारी कर रखी थी।

Hardik Pandya बड़ोदरा में भी हार्दिक पांड्या के मुंबई में हुए वेलकम की तरह ही ओपन बस में विक्ट्री परेड निकाली गई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप काफी भीड़ देख सकते है। हार्दिक की इस परेड को देख कर एक बार फिर से उनकी मरीन ड्राइव से वानखेड़े वाली विक्ट्री परेड की याद ताजा हो गई थी।

Hardik Pandya इस विक्ट्री परेड के समय भी हार्दिक ने अपनी भारतीय टीम की जर्सी को ही पहन रखा था। इस विक्ट्री परेड में उनके सभी फैंस हार्दिक-हार्दिक के नारे लगा रहे थे। इस पर हार्दिक भी उनका हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इस दौरान हार्दिक ने भारत का तिरंगा भी लहराया था। हार्दिक इस विक्ट्री परेड के लिए जिस ओपन बस में सवार थे, उस पर एक बैनर पर लिखा था, ‘हार्दिक पांड्या-वडोदरा का गौरव।‘ इस ओपन बस में हार्दिक के साथ उनके भाई क्रुणाल पंड्या भी मौजूद थे।
Hardik Pandya अनंत अंबानी की शादी के बाद घर लौटे थे हार्दिक :-
Hardik Pandya टी 20 विश्व कप 2024 को जीतने के बाद जब भारतीय टीम 4 जुलाई को भारत लौटी थी तो उसके बाद से ही हार्दिक पांड्या मुंबई में ही ठहरे हुए थे। हार्दिक पांड्या को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के सभी फंक्शंस में इंज्वॉय करते हुए भी देखा गया था।

Hardik Pandya भारतीय टीम के स्टार आल राउंडर हार्दिक पांड्या ने इस शादी में खूब जमकर डांस भी किया था। इसके बाद अब हार्दिक पांड्या 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। इस श्रीलंका के दौरे के लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए किया टीम का ऐलान, जैक फ्रेजर समेत इन युवाओं की चमकी किस्मत
1 Comment
Pingback: IPL 2025 : रिकी पोंटिंग के बाद क्या ऋषभ पंत भी छोड़ देंगे दिल्ली कैपिटल्स? सामने आया बड़ा अपडेट - Sports Digest - Hindi